इस समय अगर भारतीय क्रिकेट टीम में किसी खिलाड़ी की चर्चा चारों ओर बनी हुई है तो वह है ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या. लोगों में उनकी चर्चा अलग-अलग तरीके से की जा रही है कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत को अगला कपिल देव मिल गया. कुछ का कहना है की हार्दिक पांड्या कपिल देव से भी बेहतर ऑलराउंडर है. लेकिन ये सरासर बेईमानी होगी अगर हम हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से करें क्योंकि कपिल देव एक लीजेंड रहे हैं भारतीय क्रिकेट के इतिहास में.
हाँ, इतना जरूर है कि हार्दिक पांड्या जिस तरीके से अपना योगदान टीम में दे रहे हैं अपने समय में कपिल देव भी उस तरह का ही योगदान देते थे हालांकि कपिल देव ने अपने साथ हो रही हार्दिक पांड्या की तुलना पर बयान दिया है.
मैं उन्हें अपने से बेहतर मानता हूँ
क्रिकेट की दुनिया में भारत के मौजूदा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तुलना महान ऑलराउंडर कपिल देव से की जा रही है इस पर खुद कपिल देव का बयान आया उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या मुझसे भी अच्छे खिलाड़ी हैं. ये कहना अभी थोड़ी सी जल्दी हो सकती है क्योंकि अभी उन्होंने बहुत ज्यादा समय क्रिकेट में नहीं बिताया है.
[ये भी पढ़ें: ICC ने क्रिकेट में किये बड़े बदलाब, अब बल्लेबाज नहीं होगा रन आउट]
अभी उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और बहुत कुछ अपने जीवन में क्रिकेट के बारे में सीखने की जरूरत है मेरा यह मानना है कि अभी हार्दिक पांड्या को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और उसमें दिन प्रतिदिन और ज्यादा सुधार करते चले जाना चाहिए मैदान के बाहर उन पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए क्योंकि इससे खिलाड़ी की प्रतिभा पर प्रभाव पड़ता है.
कपिल देव ने कहा कि जिस तरह हार्दिक पांड्या जारी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं उससे उनके प्रतिभा पर कोई भी शक नहीं है और प्रतिभा में वह मुझसे किसी भी तरह कम नहीं है, उनके अंदर प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है मुझे उम्मीद है आने वाले मैचों में हार्दिक पांड्या और भी अच्छा खेलेंगे और भारत को जीत दिलाएंगे.
[ये भी पढ़ें: अंतिम 2 वनडे के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल की वापसी]
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सीरीज के पहले तीन मैचों में हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त प्रदर्शन किया अब तक दो बार मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में 181 रन बनाएं जिनमे 2 बार अर्धशतक जमाये. हार्दिक पांड्या ने 110 से भी ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें 12 चौके और 9 छक्के लगाए है.
गेंदबाजी में भी हार्दिक पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है अब तक तीन मैचों में 5 विकेट चटका चुके हैं.