मंगलवार की सुबह श्रीनगर में BSF कैंप की 182वीं बटालियन पर आतंकी हमला हुआ, ये फिदायीन हमला माना जा रहा है. हमला 3 अक्टूबर सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास हुआ हमले के बाद BSF की ओर से जानकारी मिली. जिसमे बताया चार से पांच आतंकी सुबह BSF कैंप में घुसने में कामयाब हुए उसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी उसके जवाब में BSF ने गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया. जिसमे अब तक 2 आतंकी ढेर हो चुकें है अभी भी ऑपरेशन जारी है.[Image Source: ANI]
यह हमला जम्मू-कश्मीर के जिला श्रीनगर एयरपोर्ट के पास गोगो हुमहमा इलाके में हुआ है, मंगलवार की सुबह आतंकियों ने अंधाधुन गोली बरसाई जवाब में बीएसएफ ने भी गोलियों का करारा जवाब दिया. इस मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकी मारे जा चुके हैं, जबकि बीएसएफ के 3 जवान घायल जबकि एक BSF जवान शहीद हो गया.ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योकि आशंका जताई जा रही है आतंकी अभी छुपे हुए हैं.
#SrinagarTerrorAttack: One BSF personnel lost his life, 2 terrorists killed. Operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/DWbPmZCk24
— ANI (@ANI) October 3, 2017
हमले के तुरंत बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया और उसके साथ-साथ कई महानगरों में एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी करने की घोषणा की गई, सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला कि अब श्रीनगर एयरपोर्ट पर जाने वाले रास्ते को यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. हमले के बाद सुरक्षा के लिहाज से ही रास्ते बंद किया गए थे.
भारत के ग्रहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस हमले के बाद गहरी चिंता व्यक्त की है और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से निपटने के लिए 11:30 बजे के आसपास उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.