ठंडी हवाओं का आतंक उत्तर प्रदेश में दिखाई दिया

शीतलहर फिर लौट आई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शहर में दिनभर धुंध छाई रह रही है। दोपहर में भी सुबह सी ठंड महसूस हो रही है। दिन और रात के तापमान में मामूली ही फर्क रह गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही रहेगा।

 Terror of cold winds appeared in Uttar Pradesh

हालांकि घना कोहरा न होने से यातायात पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। कुछ दिनों से गोरखपुर के लोग ठंड से परेशान रहे। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री ही पहुंच सका। पश्चिम की तरफ से करीब 7 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने से ठंड ज्यादा महसूस हुई। दिन और रात के तापमान में मामूली अंतर होने से लोग दिनभर ठिठुरे हुए हैं।

कुछ दिनों से सूरज के दर्शन तक नहीं हुए। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के अनुसार अभी कई दिन तक ऐसे ही हालात रहेंगे। इसके बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है। इन दिनों में तापमान और कम होकर करीब 5-6 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

[स्रोत- अभय चौधरी]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.