5 दिसंबर 2017 को ब्लॉक सिलोरा(अजमेर) के क्लस्टर सरगाव में शिव मंदिर किशनगढ़ मे एजुकेट गर्ल्स का दसवां फाउंडेशन डे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बालिका शिक्षा प्रभारी श्रीमान ओम जी, एजुकेट गर्ल्स के HR सुश्री खुशबु सोनी, ब्लॉक ऑफिसर श्रीमान धर्मेंद्र ट्रेलर, फील्ड कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश जी सैनी, ताराचंद जी वैष्णव एवं जिला ऑफिस अजमेर से श्री आरती चतुर्वेदी, हेल्पडेस्क हेमलता गौर एव स्थानिय जनप्रतिनिधी उपस्थित हुये।बालिका शिक्षा प्रभारी का स्वागत धर्मेंद्र टेलर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में क्लस्टर की सभी टीम बालिका स्वयंसेवकों ने उपस्थिति दर्ज कराई व फाउंडेशन डे मे कुछ सांस्कृतिक एवं गायन कार्यक्रम में रखे गए। टीम बालिका एक स्वयंसेवक होता है जिसको किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाता है वह निश्चित रूप से इमानदारी से निस्वार्थ भावना से एजुकेट गर्ल्स संस्था के साथ में जुड़ कर अपने गांव में लीडरशिप की भूमिका निभाते हुए शिक्षा के क्षेत्र छात्र-छात्राओ को आगे बढ़ाने के लिए समाज सेवी स्वयं सेवक के रूप में कार्य करता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयंसेवको को एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा अनुभव प्रमाण-पत्र दिया गया एवं एजुकेट गर्ल्स की ओर से बैग वितरण करते हुए टीम बालिकाओं को संकल्प पत्र भी दिया गया कि हम संकल्प लेते हैं भविष्य में स्वयसेवक के रूप में कार्य करते रहेंगे और मेरे गांव के प्रत्येक छात्र छात्रा को में शिक्षा से जोड़ने का वादा करता हूं इस प्रकार का संकल्प पत्र सभी टीम बालिकाओं को दिया गया । कार्यक्रम एजुकेट गर्ल्स अजमेर ऑफिस सुश्री खुशबू सोनी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
[स्रोत- धर्मी चंद]