प्रिया प्रकाश प्रिया प्रकाश जिसे देखो वह एक ही नाम गुनगुना रहा है प्रिया प्रकाश और वीडियो क्लिप अभी तक क्रॉप कर कर के देखी जा रही हैं मगर इन्हीं बीच कुछ नुकसानदायक चीजें भी आपके बीच पहुंच चुकी हैं बस उनसे संभलकर रहिएगा क्योंकि वह आपके लिए बहुत बड़ा खतरा हो सकते हैं.
अगर आप भी प्रिया प्रकाश की पिक्चर या नाम को देखकर हर चीज को क्लिक कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि प्रिया प्रकाश के नाम का उपयोग करके तेलुगु टेक्स्ट भी बाजार मे धीरे-धीरे फैल रहा है.
क्या है तेलुगु टेक्स्ट
तेलुगु टेक्स्ट एक प्रकार का वायरस है जो किसी बम से कम नहीं है. जी हां इस टेक्स्ट बम के कारण कई iPhone क्रैश हो चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक्स्ट यूजर के iPhone में मैसेज के जरिए प्रवेश कर रहा है जिस पर क्लिक करते ही iPhone क्रैश हो जाता है. यह ना केवल iPhone बल्कि Apple के कई अन्य प्रोडक्ट के लिए भी खतरा बनता जा रहा है.
[ये भी पढ़ें: WhatsApp पेमेंट से डर रहे हैं Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा]
उधर एप्पल का कहना है कि दुनिया भर में हो रहे इस फोन क्रैश की दिक्कत को जल्द ही सुलझा दिया जाएगा मतलब इस बग को फिक्स करने के लिए Apple द्वारा जोर-शोर से कार्य किया जा रहा है और इस वायरस से निपटने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. यह बग एपल आईओएस 11.2.5 पर चलने वाले आईफोन को प्रभावित कर रहा है.
[ये भी पढ़ें: आखिर आईब्रो डांस करने वाले ये लड़का कौन हैं]
अगर बात करें iPhone के पुराने वर्जन पर चल रहे फोन की तो उन फोन को इससे कोई खतरा नहीं है हालांकि यह बात भी स्पष्ट हो चुकी है कि यह बात जिस किसी भी ऐप पर दिखता है उसे प्रेस कर देता है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक बग को सबसे पहले इटली की एक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था एप्पल के प्रवक्ता का कहना है कि इस बग को फिक्स किया जा रहा है और जल्द ही आप चैन की सांस ले सकेंगे.
तो इस आधुनिक दौर में आप बिना सोचे समझे किसी भी अनवांटेड ऐप या लिंक पर क्लिक ना करें जो आपको नुकसान पहुंचाए.














































