जहां एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेणुका चौधरी पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री से माफी मंगवाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तहसीन पूनावाला ने एक बार फिर से कांग्रेस नेताओं में खलबली मचा दी है. तहसीन पूनावाला ने रेणुका चौधरी और मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस पार्टी पर बोझ बताया है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तहसील ने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस का कट्टर समर्थक होने के नाते मैं ईमानदारी से स्वीकार करता हूं कि रेणुका चौधरी और मणिशंकर अय्यर कांग्रेस पार्टी के लिए बोझ हैं. इनके घमंड के कारण ही कांग्रेस को इतना नुकसान सहना पड़ रहा है और मैं याद दिलाना चाहूंगा कि यह गांधी और नेहरू जैसों की पार्टी है ऊपरी सदन में मैं इस हंसी से छटपटा गया.
Honest as truly the Congress 's most ardent supporter, I hv to concede the Renuka Chowdhury ' s & Mani Shankar 's are a liability to the party. Their arrogance keeps costing the Cong.
This is the party of Gandhi Nehru & stalwarts ..
that laughter in the Upper House made me squirm— Tehseen Poonawalla Official ?? (@tehseenp) February 7, 2018
तहसीन पूनावाला ने कुछ महीनों पहले ही राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ भी आवाज उठाई थी और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तहसीन पूनावाला शहजाद पूनावाला के छोटे भाई हैं उस समय शहजाद पूनावाला ने तहसीन के स्टैंड को पूरी तरह गलत बताते हुए उनसे अपने राजनैतिक रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया था और राहुल गांधी का साथ देते हुए कहा था की पार्टी को राहुल जैसे अध्यक्ष की ही जरूरत है.
आखिर क्या था मामला
मामला बुधवार को राज्यसभा में दोपहर को राष्ट्रपति के अभिभाषण के वाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा खत्म हो रही थी कि रेणुका चौधरी उस वक्त अचानक चर्चा में आ गई क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े थे और सब की मौजूदगी में सभी सवालों के जवाब दे रहे थे तभी रेणुका चौधरी लगातार हंस रही थी उनकी उनकी यह हंसी सभापति वैकेया नायडू को रास नहीं आई और उनसे उन्होंने बैठने को.
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभापति वैकेया नायडू से कहा कि आप रेणुका जी को कुछ मत कहिए क्योंकि रामायण के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है