शिवहर: स्वर्गीय अरविंद झा (पूर्व -शिक्षक) की स्मृति में आयोजित T-20 शिवहर प्रिमीयर लीग के तीसरे और बेहद रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को तरियानी टाइगर्स ने नगर ब्लास्टर्स को 9 रनों पराजित कर दिया।
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तरियानी टाइगर्स ने 16.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर बल्लेबाज नेमदुल्लाह के 44 रनों की बदौलत 124 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी टीम नगर ब्लास्टर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही क्योंकि एक समय नगर ब्लास्टर्स तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर बेहतर स्थित थी लेकिन तरियानी टाइगर्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए नगर ब्लास्टर्स की पूरी टीम को 19.4 ओवर में 115 रनों के कुल योग पर आॅल आउट कर 9 रनों से मुकाबला जीत लिया।
शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को विजयी दिलाने वाले गेंदबाज अंकित को ‘मैन आॅफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। मंगवार सुबह मैच प्रारम्भ होने से पहले आयोजन समिति द्वारा पूर्व क्रिकेटर एवं शिवहर टीम के पूर्व कप्तान श्री रामचंद्र प्रसाद गुप्ता जी को एक मोमेंटम एवं एक शाॅल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल झा, कृपाशंकर पटेल, नवनीत कुमार मनोरंजन, तरियानी मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री गौरव सिंह, राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच के सदस्यगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। मिडिया प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आज टूर्नामेंट का चौथा एवं अंतिम लीग मैच पिपराही पाइरेट्स एवं नगर स्टार्स के बीच खेला जाएगा।
[स्रोत- संजय कुमार]




















































