निवाई: विघुत निगम की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र के लुनेरा गांव में दो पोल के मध्य विद्युत प्रवाहित झूलते तार हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं । आम रास्ते के ऊपर से गुजरते तारों से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । ग्रामीणों ने बताया कि वहान निकालते समय सुरक्षा की दृष्टि से बांस का सहारा लगा कर निकालते है ।
यह पर दोनो तरफ लगे पोल विघुत निगम के लापरवाह कर्मचारी पुर्व मे तेज अंधड़ की वजह से जमीन मैं से टुट चुके पोलो के टुटे हुए हिस्से को हटाकर उन टुटे पोलो को ही वापस लगा कर चले गऐ अब वो भी जर्जर हो चुका है । तेज आंधी-पानी के चलते इसके कभी भी गिरने की आशंका प्रबल हो गयी है ।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व बिजली विभाग ने सीपुरा, गाँव को सप्लाई से जोड़ने के लिए 11 के वी लाइन के पोल गाड़ आपूर्ति शुरू की थी । पिछले दिनों में अंधड़ से टुटे पोलो को वापस लगाने से बिजली पोल छोटे पड़ गये । नतीजा यह हुआ कि तार की ऊंचाई काफी कम हो गयी ।
ये तार ढीले पड़ कर अब झूलने भी लगे हैं । झूलते तारों से वाहनों के टकराने की संभावना रहती है । साथ ही काफी संख्या में गाँव के लोगों हर वक्त अपने-अपने खेतों में निकलते हैं आम रास्ते पर तार झुलने की वजह से बिजली तारों से इन्हें भी खतरा है ।
इस परेशानी के चलते ग्रामीणों ने कहीं बार निगम के कर्मचारीयो को अवगत करवा दिया गया है । लेकिन उनके कानों में जु तक नहीं रेग रही, वहीं ग्रामीण रामबिलास गुर्जर द्वारा राजस्थान जन सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवादी गई है, लेकिन पोल पर्याप्त नहीं होने की बात कर जिम्मेदारो ने पल्ला झाड़ लिया बिजली विभाग के कर्मियों को इस संकट के बारे में जानकारी है, फिर भी न पोल बदले जा रहे, न ही तारों को दुरुस्त किया जा रहा है । अब देखना यह है कि निगम किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है ।
[स्रोत- रामबिलास]