दूसरे धर्म में शादी करने से ही पत्नी का धर्म नहीं बदल जाताः सुप्रीम कोर्ट

पुराणों में भी कहा गया है कि नारी का स्थान देवताओं से ऊंचा माना जाता है, जहां नारी की इज्ज्त नहीं होती वहां लक्षमी कभी निवास नहीं करती लेकिन आज का समाज इसे बिल्कुल विपरीत दिशा में चलना पसंद करता है। वह चाहता है कि नारी  जीवन भर दूसरों के हिसाब से जिए। जिसका हालिया उदाहरण बना सुप्रीम कोर्ट।supreme courtसुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक मामला सामने आया जिसमें शादी के बाद पत्नी के धर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे क्या विवाह के पश्चात् महिला अपने पति के धर्म से जानी जाएगी, जिसपर कोर्ट नें  बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा है कि शादी के बाद पत्नी का धर्म पति के अनुसार तय हो, ऐसा किसी कानून में नहीं है। साथ ही एससी ने वर पक्ष को लताड़ लगाते हुए कहा कि दूसरे धर्म में शादी करने से ही पत्नी का धर्म नहीं बदल जाता है।

यह मामला सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को पारसी महिला की हिंदू पुरुष से शादी के बाद धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ टिप्पणी की है।

मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस एके सीकरी, अशोक भूषण, डीवाई चंद्रचूड़ और एएम खानविलकर की एक बेंच ने अपनी टिप्पणी में कहा कि शादी के आधार पर किसी महिला को उसके मानवीय अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है। हर नागरिक का अधिकार है कि वह अपनी इच्छा से जीवल जीएं चाहे वह पुरुष हो चा महिसा फिर हमारा समाज आएं ददिन महिलाओं को लेकर दो अलग अलग दायरों वाली नीतियों को लेकर क्यों चलता है।

दीपक मिश्रा की बेंच ने वलसाड पारसी ट्रस्ट से कहा कि 14 दिसंबर को यह बताएं कि हिंदू व्यक्ति द्वारा शादी करने वाली पारसी महिला को उसके माता-पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मिल सकती है या नहीं।

आपतो बता दें कि महिला ने गुजरात हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि हिंदू पुरुष से शादी करने पर पारसी महिला अपने पारसी समुदाय की पहचान खो देती है। जिसके बाद कोर्ट ने टिप्पणी की है कि दो व्यक्ति शादी कर सकते हैं और अपनी धार्मिक पहचान को बनाए रख सकते हैं.

दरअसल, गुलरुख एम. गुप्ता नामक पारसी मूल की महिला ने हिंदू शख्स से शादी की थी। वह अपने अभिभावक के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहती थीं, लेकिन वलसाड पारसी बोर्ड ने इसकी इजाजत नहीं दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.