IPL बल्लेबाजों का खेल है ऐसा जिसने भी कहा है वह अब गलत होता नजर आ रहा है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज दिनोंदिन इस कहावत को गलत साबित कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने बड़े से बड़े धुरंधर बल्लेबाज भी परास्त होते नजर आ रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खड़ा किया गया छोटा सा स्कोर बनाने में भी नाकाम हो रहे हैं.
26 अप्रैल 2018 को IPL सीजन 11 का 25वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बेहतरीन गेंदबाजों की बदौलत 13 रनों से मैच जीत लिया. अगर बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी की तो सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं दिखी टीम मात्र 132 रनों का स्कोर जी खड़ा कर पाई जिसमें मनीष पांडे ने अर्ध शतक लगाया.
[ये भी पढ़ें: IPL 2018: MS धोनी ने टी-20 में बतौर कप्तान बनाए 5000 रन]
अगर बात करें किंग इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी की तो किंग्स इलेवन की शुरुआत काफी ठीक-ठाक रही मगर क्रिस गेल और लोकेश राहुल के आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब के एक भी बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया पूरे मैच में तू चल मैं आया की स्थिति बनी रही. और मात्र 119 रनों पर 19.2 में सनराइज अपने KXIP को समेट दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद के कारनामे
सनराइजर्स हैदराबाद इससे पहले मुंबई इंडियन जैसी टीम को 87 रनों पर ऑलआउट कर चुकी है इतना ही नहीं कोलकाता नाइट राइडर को भी 138 जैसे छोटे स्कोर पर समेट चुकी है IPL 2018 में इस तरीके के कारनामे करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद पहली टीम हैं.