लंबे समय के इंतजार के बाद अटकी पड़ी सनी देयोल की फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चली है। बहुत जल्द यह फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ लोगों के बिच होगी।
बॉलीवुड के मशहूर एक्शन एक्टर सनी देओल का दबदबा अब भी है। कुछ समय पहले आई उनकी फिल्म घायल वन्स अगेन के जरिए उन्होंने फिर से एक बार कम बैक किया। लेकिन अब उनकी आने वाली फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा नज़र आएंगी। इसके अलावा इस फिल्म में अरशद वारसी और मिथुन चक्रवर्ती भी देखने को मिलेंगे। फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से रुकी हुई थी। लेकिन अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।
सनी देओल की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ को चिराग धारीवाल ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक नीरज पाठक हैं। इस फिल्म में हमे ऐक्शन कॉमेडी देखने को मिलेगी इस फिल्म में सनी डबल रोल की भूमिका निभाएंगे हैं। वैसे तो हम सनी देओल की एक्शन फिल्मों के दीवाने है उनके फैन्स सनी देओल की ‘भैय्याजी सुपरहिट’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ‘भैय्याजी सुपरहिट’ को अच्छी ख़ासी स्क्रीन्स मिलने की उम्मीद हैं।
साल 2012 में इस फिल्म में पहला लुक देखने को मिला था। शूटिंग की शुरुआत भी हो गई थी लेकिन किसी वजह से शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया था।
खबरों के अनुसार सनी देओल इस फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन के साथ साथ डांस भी करते नज़र आएंगे। वैसे सभी जानते है कि सनी देओल को डांस करना इतना पसंद नहीं है लेकिन उनको डांस करता देखने के लिए सनी देओल के फैन्स उनकी फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जितना जल्दी हो सके इस साल ही रिलीज़ होगी।