SBI खातों में मिनिमम राशि नहीं तो लगेगा जुर्माना, एसएमएस पर वसूलेगा चार्ज

Minimum amount in SBI accounts will be penalized

आपका खाता अगर देश के सबसे बड़े बैंक यानि एसबीआई में है तो आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है, यदि आप अपने एसबीआई खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते तो अब आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, भारतीय स्टेट बैंक ने पांच साल के बाद फिर से खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर जुर्माना वसूलने का निर्णय किया है.

1 अप्रैल से सेविंग खाते में हर खाताधरक को न्यूनतम रकम रखनी ही पड़ेगी, बैंक ने महीनें में तीन बार बचत खाताधरकों को बिना चार्ज कैश डिपॉजिट करना फ्री होगा, इसके बाद नकदी के हर लेनदेन पर 50 रुपए और सर्विस ट्रैक्स लगेगा, करंट अकाइंट्स के मामले में यह शुल्क 20 हजार रुपए तक पहुंच सकता है.

ग्रामीण और शहरी इलाकों में इसकी सीमा अलग-अलग रखी गई है, अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो कम से कम 5000 रुपए न्यूनतम रकम रखना पड़ेगा, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो खाताधरक को 50 से 100 रुपए पेनल्टी देनी होगी, वहीं ग्रामीण इलाकों में यहीं मिनिमम बैलेंस की सीमा, 1000 रुपए है और चार्ज 20-50 रुपए कर वसूले जाएंगे, नॉन मेट्रो शहरों के लिए न्यूनतम बैलेंस 3000 रखा गया है और पेनल्टी चार्ज 40-80 रुपए रखा गया है, वैसे एसबीआई ने जुलाई 2012 में अपने खाताधारकों के लिए बचत खाते में न्यूनतम रकम ऱकने की शर्त हटा दी थी.

एसबीआई पेनल्टी वसूलने का तरीका यह है की वह महानगरों में जिनके खातों में न्यूनतम रकम तय सीमा से 75 फीसदी कर रहती है उस पर 100 रुपए की पेनल्टी और लागू सर्विस टैक्स वसूला जाएगा, अगर मिनिमम बैलेंस 50 से 75 फीसदी के बीच रहता है तो यह शुल्क 75 रुपए चार्ज की जाएगी, अगर यह बैलेंस 50 प्रतिशत के नीचे होगा तो पेनल्टी 50 रुपए लगेगी, अन्य शहरों की शाखाओं में एसबीआई 20 से 50 रुपए के बीच चार्ज करेगी.

एसबीआई में दूसरे बैंकों के एटीएम पहले 1 महीने में 3 बार ट्रंजैक्शन मुफ्त में कर सकते हैं, इसके बाद प्रति ट्रंजैक्शन पर 20 रुपए पेनल्टी लगेगी, और अगर एसबीआई से ट्रजैंक्शन करते हैं तो हर महीने 5 विद्ड्रॉअल के बाद 10 प्रतिशत चार्ज वसूला जाएगा, आपके बैंक अकाउंट में 25000 रुपए से ज्यादा बैलेंस है तो एसबीआई एटीएम से ट्रजैंक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, वहीं 1 लाख रुपए से ज्यादा रकम होने पर अन्य बैंकों के एटीएम से भी ट्रांजैक्शन पर चार्ज वसूला जाएगा.

एसबीआई अब डेबिट कार्डधारकों से एसएमएस अलर्ट के लिए भी चार्ज वसूलेगा, बैंक हर तिमाही 15 रुपए का शुल्क लेगा जो एवरेज 25000 रुपए की बकाया राशि खाते में रखते हैं, बैंक यूपीआई के माध्यम से 1000 रुपए तक के लेनेदेन पर शुल्क नहीं वसूलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.