गुरदासपुर उपचुनाव का नतीजा आ चुका है और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ 1,93,219 वोटो से जीत चुके हैं. सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट को बीजेपी की ओर से पहले चार बार जीत चुके थे. विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद यह उपचुनाव हुआ और कांग्रेस ने इस बार बाजी मार ली है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाइयां बांटी जा रही हैं और जश्न मनाया जा रहा है.
[Image Source : ANI]
गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ BJP के स्वर्ण सलारिया को पटक कर 1,93,219 वोटों से बाजी मार ली है. स्वर्ण सलारिया गुरदासपुर उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रहे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं.
Punjab: Congress's Sunil Jakhar wins #GurdaspurLokSabhaBypoll by 1,93,219 votes pic.twitter.com/rZMlF9qTvX
— ANI (@ANI) October 15, 2017
सुनील जाखड़ की इस शानदार जीत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से सुनील जाखड़ को बधाई दी. साथ ही यह भी कहा जो वादे सुनील जाखड़ ने जो वादे किए थे उनको पूर्ण किया जाएगा और विकास कार्य में तेजी लाई जाएगी.
Congratulations to @sunilkjakhar ji for his impressive win in #Gurdaspur bypoll, it's a victory for @INCPunjab policies & development agenda
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 15, 2017
जैसा की हमने पहले भी बताया कि इस सीट से विनोद खन्ना चार बार जीत चुके थे और उनकी पत्नी ने भी इस सीट से उम्मीदवारी के लिए काफी जोर लगाए थे मगर BJP की ओर से स्वर्ण सलारिया को मैदान में उतारा गया था मगर नतीजा कुछ खास नहीं निकला और BJP को केवल दूसरे स्थान से संतुष्ट होकर रहना पड़ा.