कहते हैं इश्क का भूत सर चढ़कर बोलता है अकोला जिला के बार्शीटाकली तहसील अंतर्गत आने वाले काजलेश्वर में एक शादीशुदा युगल ने चरितार्थ किया है पहले तो यह शादीशुदा जोड़ा गांव से भाग गया था लेकिन वापस लौटने के बाद भी उनकी गतिविधियां बंद ना होने से परिजन परेशान हो गए थे उसके दबाव के चलते अंतर शुक्रवार तड़के दोनों एक साथ नीम के पेड़ की शाख से फंदा डालकर एक साथ मौत को गले लगा लिया.दोनों की दु:सहास से दो परिवार में बुरी तरह से बिखरने के कगार पर आ गई है क्योंकि जहां तक मृतक महिला 2 बच्चों की मां है वही मृतक युवक भी शादीशुदा होने से उसकी मौत ने असमय पत्नी को विधवा बना दिया है जानकारी के अनुसार बार्शी टाकली तहसील के ग्राम काजलेश्वर में कुछ युवक प्रतिदिन लड़के दौड़ के लिए निकलते हैं.
आज सुबह वह गांव के बाहर दौड़ के लिए पहुंचे रास्ते के बगल से गुजरते समय खेत में खड़ी नीम के पेड़ की शाख से 2 शव लटकते दिखाई दिए. जिसकी सूचना गांव पहुंचते ही ग्राम इकट्ठा हो गए थे घटना की जानकारी पुलिस पटेल कैलाश राठौड़ ने बार्शी टाकली पुलिस को देने के बाद में भी मौके पर पहुंचे तथा शनाख्त कर पुलिस ने पंचनामा किया तफ्तीश में पता चला कि काजलेश्वर निवासी 28 वर्षीय केवल वासुदेव चौहान एवं अरविंद चौहान की २६ वर्षीय पत्नी संगीता चौहान के बीच प्रेम संबंध थे जिसके चलते हुए वह तीन महा पुर्व गांव से भाग गए थे.
15 दिन बाद वे वापस लौटे थे संगीता को एक बेटा तथा एक बेटी है जबकि केवल का भी विवाह हो चुका है आज तड़के दोनों ने नीम की शाख पर फंदा डालकर एक दूसरे की ओर मुंह कर के खुदकुशी कर ली प्रेमी युगल ने किस वजह से आत्महत्या की यह न्यान नहीं हो पाया है जबकि मौके पर उपस्थित कुछ लोग इस आत्महत्या पर संदेह जता रहे थे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है रिपोर्ट मिलने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.
[स्रोत- शब्बीर खान]