आज से शुरू होगी बिना ड्राइवर वाली दिल्ली की सबसे लंबी और ऊंची मेट्रो कॉरिडोर ‘पिंक लाइन’

दिल्ली मेट्रो आज एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है जिसके तहत फेस 3 में दिल्ली की सबसे लंबी मेट्रो कॉरिडोर ‘पिंक लाइन’ की शुरूआत आज हो जाएगी. आम जनता के लिए खुशी की बात है कि पिंक लाइन का एक हिस्सा सिर्फ आम जनता के लिए शुरू होगा. यह मेट्रो दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ और साउथ कैंपस के छात्रों को सहूलियत देते हुए रवाना होगी और यह दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन है जो एक जगह पर सबसे ज्यादा ऊंचाई पर भी दौड़ेगी.Delhi Metro Pink Line

[Image Source: HT]

59 किलोमीटर लंबा होगा रूट

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि यह दिल्ली मेट्रो का सबसे लंबा रूट होगा जो मजलिस पार्क से शिवाजी बिहार तक जाएगा और जिसकी लंबाई 59 किलोमीटर है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिंक लाइन रिंग रोड को कवर करती हुई आम जनता को सहूलियत प्रदान करेगी. अगर बात करें शुरुआती 21.56 किलोमीटर की तो इस दौरान 12 मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे जिनमें 8 एलिवेटेड है और जब की मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड है जो आम जनता को खासी सुविधा प्रदान करेंगे.

7 मंजिला ऊंचाई पर दौड़ेगी पिंक मेट्रो

जल्द ही आप दिल्ली मेट्रो की सबसे ऊंची लाइन का अनुभव करेंगे. जी हां पिंक लाइन पर आपका सफर बहुत ही रोमांचक होगा क्योंकि धौला कुआं के पास जब मेट्रो गुजरेगी तो वहां ट्रक की ऊंचाई दिल्ली मेट्रो की उच्चतम लेवल पर होगी. इस जगह पर दिल्ली मेट्रो जमीन से 23.6 मीटर ऊंचाई पर होगी अगर बात करें तो लगभग 7 मंजिला ऊंची इमारत के बराबर. यह कारीगरी का एक बेजोड़ नमूना है हालांकि अभी तक कड़कड़डूमा के पास मेट्रो की ऊंचाई सबसे ज्यादा थी यहां 19 मीटर ऊंचे ब्रिज से मेट्रो गुजरती है.

मेट्रो स्टेशन

आम जनता की सहूलियत के लिए मजलिस पार्क, आजादपुर, शालीमार बाग, नेता सुभाष पैलेस, शकरपुर, पंजाबी बाग वेस्ट, ईएसआई हॉस्पिटल, राजौरी गार्डन, मायापुरी, नारायणा विहार, दिल्ली कैंट और दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस जैसे मेट्रो स्टेशनों को जोड़ा गया है और साथ ही 3 मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन होंगे जिनके नाम क्रमश: आजादपुर, नेताजी सुभाष पैलेस, को राजौरी गार्डन है.

नहीं होगा कोई भी ड्राइवर

मुझे आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि इस मेट्रो को नए UTO सिस्टम से कॉरिडोर पर चलाया जाएगा. शुरूआत में ट्रेन ऑपरेटर इन ट्रेनों को चलाएंगे लेकिन धीरे-धीरे इसे यूटीओ में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.