श्रीदेवी की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर अब हमारे बीच आ चुका है, जी हाँ कल यानि शनिवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. श्रीदेवी ट्रेलर रिलीज़ के दौरान अपनी दोनों बेटियों और पति बोनी कपूर के साथ आई थी. महज 2 मिनट 5 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर आपको इस बात का अंदाज़ा हो जाएगा की यह कहानी एक माँ और उसकी बेटी के इर्द गिर्द बुनी गयी है. ट्रेलर की शुरुआत श्रीदेवी के डायलाग से होती है. “गलत और बहुत गलत में से अगर चुनना हो तो आप क्या चुनेंगे ?” इसके इस ट्रेलर की शुरुआत बड़े ही अच्छे सीन्स से होती है जिसमे बर्फ से घिरे पहाड़ और तलब साफ़ नजर आता है. बता दें अब तक श्रीदेवी की इस फिल्म के ट्रेलर को 15 लाख के भी जायदा लोग देख चुके इतना ही नहीं ट्रेलर को अच्छा रेस्पोंसे मिल रहा है.
बता दें इस फिल्म श्रीदेवी के अलावा एक अहम किरदार और जिसका नाम नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी है. जी हाँ अगर आपने यह ट्रेलर देखा है तो सच बताइए क्या नवाज़ुद्दीन को पहचानना आसान है. नहीं ना, नवाज़ुद्दीन का किरदार इस फिल्म में बेहद आकर्षक लग रहा है. वैसे इस फिल्मे एक लाइन नवाज़ की बेहद प्यारी है. “भगवान् सब ठीक कर देगा, इसके बाद श्रीदेवी बोलती है भगवान् हर जहग नहीं होता है, तो नवाज़ बोलते है इसलिए तो उसने माँ बनाया है.”
इस फिल्म में श्रीदेवी के किरदार का नाम देवकी है, जिसका एक हसता खेलता परिवार होता है, लेकिन श्रीदेवी की बेटी के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बाद पूरी ज़िन्दगी में एक अलग तरह की हलचल मच जाती है. इतना ही नहीं इस फिल्म में श्रीदेवी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आएँगे. फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है और इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोडूस किया है. यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज़ होगी. आपको इस फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा, हमे अपनी राय जरुर दें.