श्रीलंका की क्रिकेट टीम और क्रिकेट फैन के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, श्रीलंका ने इंग्लैंड में होने वाले 2019 के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है हालांकि इसके लिए श्रीलंका को मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी. मंगलवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया इसके बाद MRF ICC रैंकिंग के अनुसार श्रीलंका को 2019 के वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का मौका मिल गया.
श्रीलंकाई टीम लगातार हार से थी परेशान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से अब तक श्रीलंकाई टीम का लगातार प्रदर्शन गिरता चला आ रहा था पिछले महीने भारत के खिलाफ मेजबानी की टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों सीरीज में भारत के हाथों करारी हार मिली. श्रीलंका के इस प्रदर्शन की वजह से 2019 में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम क्वालीफाई नहीं कर पा रही थी.
[ये भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज]
किंतु अब जैसे ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में हराया तो रैंकिंग के अनुसार श्रीलंका को इसका फायदा मिला, मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज के इस समय 78 पॉइंट है श्रीलंका के 86 पॉइंट हो चुके हैं उनकी टीम अब 2019 के वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
Sri Lanka qualify for the @ICC cricket World Cup 2019, to be held in England and Wales.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2017
मैनचेस्टर में मंगलवार को खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया वेस्टइंडीज ने 42 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 204 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 31 वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसके कारण श्रीलंका को बड़ा फायदा मिला.
इन 8 टीमों ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए किया क्वालीफाई
2019 के ICC वर्ल्ड कप के लिए दुनिया भर की टॉप 8 टीमों ने खेलने के लिए अपना-अपना स्थान पक्का कर लिया है जिनमें: ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और आठवां नाम है श्रीलंका.