श्रीलंका की सरजमीं पर हो रहे भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आज दूसरा मैच पल्लेकेल में खेला जा रहा हैं. जिसमे श्रीलंका ने भारत को 237 रनों का लक्ष्य दिया हैं. श्रीलंका की शुरुआत आज भी कुछ खास नहीं रही. श्रीलंका ने अपना पहला विकेट मात्र 41 रनों पर निरोशन डिकवेला के रूप में खो दिया. निरोशन डिकवेला मात्र 31 रन बनाकर आउट हो गए.
दनुष्का गुणतिलक भी मात्र 19 रन बनाकर चाहल की गेंद पर धोनी द्वारा स्टंप हो गए. उनके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा अच्छी साझेदारी नहीं निभा पाया और मात्र 121 रनों पर श्रीलंका ने 5 विकेट गांव दिए. पारी को सम्भालते हुए मिलिंडा सिरिवर्दना और चमारा कपुगेदेरा ने क्रमश: 58 और 40 रनों की पारीयाँ खेली.
[ये भी पढ़ें : 7 रिकॉर्ड जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में बनाए]
मिलिंडा सिरिवर्दना ने 58 गेंदों में 2 चोंको और 1 छक्के की की मदद से 58 रन बनाये तो वही चमारा कपुगेदेरा ने भी मिलिंडा के साथ साझेदारी निभाते हुए 61 गेंदों में 2 चौंको की मदद से रनों का योगदान दिया. मिलिंडा सिरिवर्दना और चमारा कपुगेदेरा दोनों के आउट हो जाने के बाद कोई भी खिलाडी भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया और तू चल मैं आया की स्थिति बनी रही. श्रीलंका, भारत के सामने 50 ओवर में 236 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पायी.
भारत की और से सर्वाधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए, बुमराह ने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट भी चटकाएं तो वही चाहल ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिये.