कैसे करे जियो फ़ोन की प्री बुकिंग सबसे पहले, जानिए पूरा प्रोसेस

जैसे की हम सभी जानते है कि रिलायंस जियो की और से जिओ फीचर फ़ोन की आज से शुरू हो गयी हैं. प्री बुकिंग के बाद सितम्बर माह में ये फीचर फ़ोन भारतीय ग्राहको के हाथो में होगा. इतना ही नहीं जानकारी मिली हैं कि हर हफ्ते अलग अलग स्टोर पर 50 लाख सेट उपलब्ध करए जायेंगे.

कहां करें जियो फ़ोन की बुकिंग
jio booking

सबसे पहले आपको जियो वेबसाइट www.jio.com को ओपन करना होगा, वहां आपको आपको जियो फ़ोन प्री बुकिंग के बैनर पर क्लिक करना होगा. वहां आपको Keep Me Posted पर क्लिक करना होगा

[ये भी पढ़ें : जियो फीचर फोन की बुकिंग आज से शुरु, मात्र 1500 रूपये में ले फीचर फोन का आनंद]

Keep me posted पर क्लिक करने के बाद आप सीधे ही रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे. – जहां आपको ये सारी जानकारी भरनी होंगी – फर्स्ट नेम – लास्ट नेम – फोन नंबर

jio pre bookingबस इतना सा प्रोसेस करने के बाद आपके पास प्री बुकिंग का कन्फर्म मैसेज आपके स्क्रीन पर दिखाई दे जायेगा.

jio pre booking
साथ ही कन्फर्म मैसेज आपको फ़ोन पर भी आ जायेगा. यह प्री बुकिंग आप जियो ऐप से भी कर सकते हैं.jio pre bookingटीवी से कनेक्ट होने के साथ साथ आपात सन्देश का भी फीचर

जी हाँ आप जिओ फ़ोन को अपने टीवी के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं जिससे आपके स्क्रीन का कंटेंट आपके टीवी पर भी शो होने लगेगा, इतना ही नहीं आप इस फ़ोन में 5 नंबर दबाकर “डिस्ट्रेस मैसेज” भी भेज सकते हैं. जो मैसेज सीधा इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.