जैसे की हम सभी जानते है कि रिलायंस जियो की और से जिओ फीचर फ़ोन की आज से शुरू हो गयी हैं. प्री बुकिंग के बाद सितम्बर माह में ये फीचर फ़ोन भारतीय ग्राहको के हाथो में होगा. इतना ही नहीं जानकारी मिली हैं कि हर हफ्ते अलग अलग स्टोर पर 50 लाख सेट उपलब्ध करए जायेंगे.
सबसे पहले आपको जियो वेबसाइट www.jio.com को ओपन करना होगा, वहां आपको आपको जियो फ़ोन प्री बुकिंग के बैनर पर क्लिक करना होगा. वहां आपको Keep Me Posted पर क्लिक करना होगा
[ये भी पढ़ें : जियो फीचर फोन की बुकिंग आज से शुरु, मात्र 1500 रूपये में ले फीचर फोन का आनंद]
Keep me posted पर क्लिक करने के बाद आप सीधे ही रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे. – जहां आपको ये सारी जानकारी भरनी होंगी – फर्स्ट नेम – लास्ट नेम – फोन नंबर
साथ ही कन्फर्म मैसेज आपको फ़ोन पर भी आ जायेगा. यह प्री बुकिंग आप जियो ऐप से भी कर सकते हैं.
जी हाँ आप जिओ फ़ोन को अपने टीवी के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं जिससे आपके स्क्रीन का कंटेंट आपके टीवी पर भी शो होने लगेगा, इतना ही नहीं आप इस फ़ोन में 5 नंबर दबाकर “डिस्ट्रेस मैसेज” भी भेज सकते हैं. जो मैसेज सीधा इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जायेगा.