सपा नेता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अतुल प्रधान व पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान रविवार को दिव्यांग किसान सीताराम के घर पहुंचे और किसान की पीड़ा सुनी. और अतुल प्रधान ने सीताराम को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी की ओर से किसान सीताराम को बैलों की जोड़ी और एक हल दिया है.
गांव सालमाबाद के किसान सीताराम जुए में भैंसे के साथ हल खींचते ग्राम सालमाबाद के दिव्यांग किसान सीताराम की फोटो प्रकाशित की थी. इसके बाद किसान की मदद को समाजसेवी व राजनीतिक पार्टियां आगे आई हैं.
सपा की ओर से एक जोड़ी बैल तथा हल लेकर अतुल प्रधान, पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान, विधायक तसलीम अहमद व मनोज पारस, जिलाध्यक्ष अनिल यादव गांव दिलशाद अंसारी, प्रमोद प्रधान, अखलाक पप्पू आदि मौजूद रहे. अतुल प्रधान ने कहा कि सीताराम को मदद की बहुत जरूरत है. यदि सपा की सरकार होती तो किसान की बहुत मदद होती.
अतुल ने बताया कि अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान को एक जोड़ी बैल व हल दिया गया है. उन्होंने प्रशासन व शासन से सीताराम को लोहिया योजना की तरह एक मकान बनाने, पेंशन चालू कराने की मांग की है.