सौरव गांगुली अपने हमशक्ल को देखकर बोले ‘ये तो मेरी तरह दिखता है’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीते शनिवार को अपने ही हमशक्ल से मिले जैसे ही उन्होंने अपने हमशक्ल को देखा तो गांगुली ने कहा कहा ‘ये तो मेरे तरह दिखता है’. जी हाँ 15 जुलाई को पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में सौरभ गांगुली ने अपनी विशाल प्रतिमा का अनावरण किया.

Saurabh ganguly picture

शनिवार को दिनाजपुर में पहुंचकर गांगुली ने ने अपनी प्रतिमा का अनावरण किया इसके बाद सौरभ गांगुली ने अपने ट्वीटर से एक तस्वीर भी ट्वीट की जिसमे उन्होंने लिखा “Looks Like Me” आपकी जानकारी के लिए बता दे ये प्रतिमा आठ फुट ऊंची है और ये प्रतिमा कांस्य से बनी है.

सौरव गांगुली की प्रतिमा से जुड़ी कुछ खास बाते जो जानना बेहद जरुरी है-

1 – सौरभ गांगुली की इस प्रतिमा को मूर्ति शिल्पकार सुशांत पाल ने बनाया है जो सिलिगुड़ी के रहने वाले है.

2 – खास बात ये है सुशांत पाल कभी भी सौरभ गांगुली से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले.

[यें भी पढ़ें : सौरव गांगुली की कप्तानी के सबसे अच्छे पल]

3 – पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिला खेल संघ ने गांगुली की यह प्रतिमा स्थापित करवाई है.

4 – प्रतिमा में जिस तरह गांगुली दिख रहे है ये बात है 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाप ब्रिसबेन टेस्ट में शतक लगाने के बाद अभिवादन किया था उसकी याद दिलाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.