फिर भी

सौरव गांगुली अपने हमशक्ल को देखकर बोले ‘ये तो मेरी तरह दिखता है’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीते शनिवार को अपने ही हमशक्ल से मिले जैसे ही उन्होंने अपने हमशक्ल को देखा तो गांगुली ने कहा कहा ‘ये तो मेरे तरह दिखता है’. जी हाँ 15 जुलाई को पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में सौरभ गांगुली ने अपनी विशाल प्रतिमा का अनावरण किया.

शनिवार को दिनाजपुर में पहुंचकर गांगुली ने ने अपनी प्रतिमा का अनावरण किया इसके बाद सौरभ गांगुली ने अपने ट्वीटर से एक तस्वीर भी ट्वीट की जिसमे उन्होंने लिखा “Looks Like Me” आपकी जानकारी के लिए बता दे ये प्रतिमा आठ फुट ऊंची है और ये प्रतिमा कांस्य से बनी है.

सौरव गांगुली की प्रतिमा से जुड़ी कुछ खास बाते जो जानना बेहद जरुरी है-

1 – सौरभ गांगुली की इस प्रतिमा को मूर्ति शिल्पकार सुशांत पाल ने बनाया है जो सिलिगुड़ी के रहने वाले है.

2 – खास बात ये है सुशांत पाल कभी भी सौरभ गांगुली से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले.

[यें भी पढ़ें : सौरव गांगुली की कप्तानी के सबसे अच्छे पल]

3 – पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिला खेल संघ ने गांगुली की यह प्रतिमा स्थापित करवाई है.

4 – प्रतिमा में जिस तरह गांगुली दिख रहे है ये बात है 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाप ब्रिसबेन टेस्ट में शतक लगाने के बाद अभिवादन किया था उसकी याद दिलाती है.

Exit mobile version