शनिवार की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने जम्मू कश्मीर के जिला बारामुला के सोपोर एरिया में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से थे, मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एके-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें तीन आतंकवादियों को ढेर करने में सुरक्षा बल का एक जवान बुरी तरह घायल भी हो गया है जिसे उचित चिकित्सा दी जा रही है, मरने वाले आतंकवादियों में एक आतंकवादी पाकिस्तानी बताया जा रहा है जबकि दो स्थानीय आतंकवादी थे.
Three LeT terrorists have been killed by security forces in Jammu and Kashmir's Sopore, 3 AK-47 rifles recovered from them(Visuals deferred) pic.twitter.com/H6nE6uIWzY
— ANI (@ANI) August 5, 2017
सूत्रों के मुताबिक, सेना को शुक्रवार की रात को ही सूचना मिली थी कि सोपोर एरिया में कुछ आतंकवादी घुस आए हैं जिसके बाद सुरक्षा बल चौकन्ने हो गए और उन्होंने उस एरिया को चारों तरफ से घेर लिया था मौका मिलते ही सेना ने तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया, उसके बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया कहीं कुछ और आतंकवादी तो इस एरिया में नहीं छुपे हैं किंतु उसके बाद कोई वहां नहीं मिला, इस तरह से तीन आतंकवादियों को ढेर करने में सुरक्षाबल सफल रहे जिसके बाद बारामुला में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
J-K: Three LeT terrorists killed, internet services snapped in Baramulla
Read @ANI_news story ->https://t.co/5VhnTHcXKY pic.twitter.com/5z7M4JWDYE
— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2017