कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी आये दिन किसी न किसी पेंच में फंसती नजर आ रही है। हाल ही में भारत के गृह मंत्रालय को सूचना विभाग की तरफ से निर्देश दिया गया है कि सोनिया गाँधी की नागरिकता की जानकारी दे।
मामला यह है कि उज्जैन के एक आरटीआई आवेदक ने सोनिया कि नागरिकता पर सवाल उठाते हुए सोनिया कि नागरिकता के संबंध में भारत के विदेश मंत्रालय से उनकी नागरिकता से जुड़े सभी दस्तावेजों की मांग की है। यह मांग उसने भारत सरकार अधिनस्थ विदेश मंत्रालय से की थी । जिसमें आरटीआई कार्यकर्ता ने सोनिया के साथ साथ उसने विदेशी नागरिको को भारत में नागरिकता दिए जाने वाले सभी नियमों के ब्यौरे की भी मांग की है।
[ये भी पढ़ें : परिवार की कर्णधार – नारी]
इस याचिका के तहत आवेदक ने कांग्रेस अध्यक्ष के जरिए की गई नागरिकता आवेदन , नागरिकता आवेदन के समय देने वालो के समर्थन की प्रतिया आदि सभी दस्तावेजों की मांग की है, लेकिन इस मांग को फिलहाल विदेश मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है। जिसके बाद केंद्रीय सूचना आयोग के प्रमुख चुनाव आयुक्त आर .के. माथुर ने इस मामले की जानकारी देने के आदेश गृह मंत्रालय को दे दिए है। आदेश देने के बाद आब तक की जानकारी के अनुसार इस मामले में गृह मंत्रालय की तरफ से किसी भी प्रकार की जानकारी देने का कोई संज्ञान नहीं दिया गया है।
हालांकि , नियम यह कहते है कि आर टीआई दाखिल करने के 15 दिन के भीतर उससे जुड़े विभाग को जानकारी आवेदक को मुहैया करवा देनी चाहिए, लेकिन अब तक जानकारी नही देने के चलते प्रमुख चुनाव आयुक्त ने गृह मंत्रालय के प्रमुख सूचना अधिकारी को अगली सुनवाई में पेश होने के आदेश जारी किए है। जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष को इतने साल बाद अपने भारतीय होने का सबीत देना होगा।