महेंद्र सिंह धोनी की कुछ अनसुनी बातें

Some unheard of words of Mahendra Singh Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी को कौन नहीं जानता है. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. उन्होंने भारत को अकेले दम पर कई ऐतिहासिक और यादगार मैच जिताए हैं. धोनी के प्रशंसक उनके बारे में हर बात जानने का दावा करते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे धोनी कि जिंदगी से जुड़ी उन बातों को, जो शायद ही कोई जानता हो. भले ही धोनी का कितना ही बड़ा प्रशंसक क्यों ना हो, लेकिन हमारा दावा है कि वह धोनी से जुड़ी इन बातों को नहीं जानता होगा. आखिर कौन सी हैं वो बातें. आइए जानते हैं.

1. हेलीकॉप्टर शॉट का गुरु कौन है: आपने धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट खेलते कई बार देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी को ये शॉट खेलना सिखाया किसने है. कई लोग इसके लिए सचिन तेंदुलकर को श्रेय देते हैं. लेकिन ये गलत है. धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट खेलना उनके करीबी दोस्त और साथी क्रिकेटर संतोष लाल ने सिखाया. संतोष लाल को हेलीकॉप्टर शॉट का एक्सपर्ट माना जाता था और उन्होंने ही धोनी को ये शाट खेलना सिखाया था.

2. क्यों पहनते हैं 7 नंबर की जर्सी: धोनी को ज्यादातर समय आपने 7 नंबर की जर्सी पहने ही देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि धोनी आखिर ऐसा करते क्यों हैं. आखिर क्या वजह है कि धोनी हमेशा 7 नंबर की जर्सी पहनकर ही मैदान पर उतरते हैं. दरअसल, इसके पीछे कई कारण दिए जाते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि उनका जन्मदिन 7 जुलाई को होता है इसलिए वो 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. धोनी को फुटबॉल से बेहद लगाव है और वह मैनचेस्टर युनाइटेड के दीवाने हैं. इस क्लब के हर महान खिलाड़ी ने 7 नंबर की जर्सी पहनी, चाहे वो जॉर्जी बेस्ट हों, या क्रिस्टियानो रोनाल्डो सभी 7 नंबर की जर्सी के साथ ही मैदान में उतरते थे. इसलिए धोनी ने भी अपने लिए 7 नंबर की जर्सी ही चुनी.

3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला कैच: धोनी से जुड़ी इस बात को भी शायद ही आप जानते हों. क्या आपको पता है कि धोनी को अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पहला रन बनाने और पहला कैच पकड़ने के लिए दूसरे मैच का इंतजार करना पड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में धोनी एक भी रन नहीं बना पाए थे और ना ही उन्होंने कोई कैच पकड़ा. दूसरे वनडे मैच में उन्होंने विकेट कीपिंग करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नफीश इकबाल का कैच पकड़ने के बाद बल्लेबाजी में 12 रनों का योगदान दिया.

4. धोनी की पहली सैलरी कितनी थी: आज भले ही धोनी की झोली पैसों से भरी हो. लेकिन आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि धोनी की पहली सैलरी कितनी थी. क्रिकेट की दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल धोनी की पहली मात्र 4,000 रुपये थी. धोनी क्रिकेट से पहले साउथ ईस्ट रेलवे के खड़गपुर स्टेशन पर टीसी थे. उन्होंने 3 साल तक ये नौकरी की थी. जहां उन्हें 4,000 हजर रुपये सैलरी मिलती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.