इन तस्वीरों को देखकर लगता हैं कि किशनगंज के बदतर हालातो पर किसी नजर नहीं

इन तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किशनगंज में हालात किस कदर बदतर है। यह तस्वीर हाथीडुब्बा, पुल डायवर्सन धनतोला की है। कुदरत पर किसी का जोर नही चलता है किन्तु हम अपने सूझबूझ से इसके खिलाफ तैयारी कर सकते हैं। इससे बचने हेतु कोई ना कोई उपाय जल्दी अपना सकते हैं।garbage Road in kishanganjये बारिश के बाद की ताज़ा तस्वीर है। बाढ़ के बाद यहां के लोग अबतक ऐसे हालात से दो चार हो रहे हैं। बाढ़ में सब कुछ खोने के बाद इन्हें काफी उम्मीद थी कि सरकार से मदद मिलेगी। मगर प्रशासन के ऐसे रवैये को देखकर लोगों के मन मे काफी रोष व्याप्त है। इन्हें अभी भी किसी तरह की कोई सुविधा नही मिली है।

पंचायत में कई सड़कों का सांसद व विधायक महोदय उद्घाटन किये जा रहे हैं लेकिन इस तरफ नज़र देना भी मुनासिब नही समझते। वोटों की राजनीति अब लोगों को धीरे-धीरे समझ मे आ रही है। आज इन रास्तों पर बाइक से आना जाना तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल है। लोगों के मुताबिक इस जगह कई बाइक सवार स्लिप होकर गिर चुके हैं। सभी को समझ नही आ रहा है कि अबतक यहां की स्थिति ऐसी क्यों ? कौन होंगे इसके जिम्मेदार ?garbage Road in kishanganjराहगीर किसी तरह काफी मशक्कत के बाद वहाँ से निकलने में कामयाब होते हैं। बारिश का मौसम अब आने ही वाला है। ऐसे में अगर जल्द से जल्द डायवर्सन का काम पूरा नही किया गया तो निश्चय ही लोगों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से असम्भव होगा। अब एक डर लोगों को सता रहा है कि फिर एक बार उन्हें टापू वाली जिंदगी गुजारनी होगी।

हालांकि कुछ कलवर्ट दिखाए दिए लेकिन एक सवाल बनता है कि ये सिर्फ दिखावे के लिये है या काम के लिये। आखिर इतनी सुस्ती क्यों बरती जा रही है। यहां सिर्फ सवाल ही हैं लोगो के पास। अगर यही रवैया रहा तो यहां के सभी लोग इस बार चुनाव में वोटों का बहिष्कार करेंगे।

[स्रोत- निर्मल कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.