बर्थडे स्पेशल: 32 के हुए स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से एक विलेन बने सिद्धार्थ मल्होत्रा

“स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से अपना फिल्मी करियर स्टार्ट करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को हुआ था. सिद्धार्थ के पिता जी का नाम सुनील मल्होत्रा व माता जी का नाम रिमी मल्होत्रा है. सिद्धार्थ ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडलिंग की थी जिसके बाद उन्होंने करण जौहर के साथ “माय नेम इज खान” में सहायक निर्देशक का काम किया था.sidharth malhotraबॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा का अपना एक अलग ही अंदाज है जो लोगों को बेहद पसंद आता है. सिद्धार्थ उन सफल कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने करियर को उस उचाई तक पहुंचाया है जहां तक पहुंचने में लोगों को काफी लंबा वक्त लग जाता है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली में है पूरी की है जिसके बाद सिद्धार्थ में ड्यू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन की. फिर सिद्धार्थ ने अपने अपना करियर मॉडलिंग की दुनिया में देखा और उन्होंने मॉडलिंग की क्लास जॉइन कर ली. जिसके बाद सिद्धार्थ एक अच्छे मॉडल के रूप में सामने आए.

कुछ समय बाद ही सिद्धार्थ ने अपना मन बना लिया कि वह अब बॉलीवुड में जाएंगे. फिर क्या था सिद्धार्थ में मॉडलिंग छोड़कर करण जौहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर माय नेम इज खान में काम किया.

जिसके बाद करण जौहर ने सिद्धार्थ को अपने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट के साथ लॉन्च कर दिया. यह फिल्म लोगों द्वारा काफी पसंद की गई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी रही. इसके बाद सिद्धार्थ ने 2014 में दो लगातार हिट फिल्में दी जिनमें “हंसी तो फंसी” और एक विलेन शामिल है यह दोनों फिल्मों ने सिद्धार्थ के एक्टिंग करियर को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. जिसके बाद सिद्धार्थ का नाम उन सफल न्यू कॉमर्स में शामिल हो गया.

काफी कम लोग ही जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत ही शर्मीले स्वभाव के हैं जबकि ऑन स्क्रीन पर आलिया भट्ट के साथ उन की जोड़ी बेहद खूबसूरत तथा हॉट लगती है .आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन स्वभाव एकदम ही मैच नहीं करता है .सिद्धार्थ का स्वभाव लड़कियों के मामले में बहुत ही शर्मीला है.

सिद्धार्थ को रग्बी खेलना बहुत पसंद है. साथ ही सिद्धार्थ एक अच्छे फुटबॉल प्लेयर भी हैं इसके अलावा सिद्धार्थ को आउटडोर गेम्स बहुत पसंद है और वह इसके लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं .सिद्धार्थ अपने फिटनेस को लेकर भी काफी खास ख्याल रखते हैं जिसके लिए वह कंटिन्यू जिम जाते हैं और साथ ही अपने खानपान का भी अच्छे से ध्यान रखते हैं.

सिद्धार्थ को नेचर से ज्यादा लगाव होने के कारण ही सिद्धार्थ को टूरिज्म न्यूजीलैंड का एम्बैसडर चुना गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.