Birthday Special: श्रुति हासन जो किसी से कम नहीं हैं

एक एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी सिंगिंग एक्टिंग और डांसिंग के द्वारा सिद्ध कर दिया की वो किसी से काम नहीं है जी हाँ हम बात कर रहे हैं. श्रुति हासन की जिन्होंने काम उम्र में ही आज बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.Shruti hassanश्रुति का जन्म 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु चेन्नई में हुआ था. श्रुति का पूरा नाम श्रुति राजलक्ष्मी हासन है उनके पिता का नाम कमल हासन और उनके माता जी का नाम सारिका ठाकुर है. कमल हासन और सारिका ठाकुर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर शख्सियत हैं. श्रुति हसन की एक छोटी बहन भी है. जिनका नाम अक्षरा जो कि एक एक्ट्रेस है.

श्रुति हासन बचपन से बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकी है. श्रुति की रूचि गायकी और संगीत निर्देशन मे भी है. श्रुति हसन को बॉलरूम लैटिन डांस के लिए भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने के लिए भी चुना गया है.

श्रुति हासन की शुरुआती पढ़ाई लेडी एंडल वेंकटुब्बा राव स्कूल में मैं पूरी हुई जो कि चेन्नई का जाना माना स्कूल है. इसके बाद श्रुति ने अपने आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंट एंड्रयूज कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की है.

श्रुति बताती हैं कि उनका ध्यान हमेशा से ही संगीत और नृत्य पर फोकस रहा है इसके लिए वह कैलिफोर्निया जा कर वहां से डांस और सिंगिंग सीखा है. इतना ही नहीं उन्होंने और ज्यादा सीखने के लिए कई दफे अमेरिका जाकर वहां से ट्रेनिंग ली है.जिसका नतीजा हम सबके सामने कई बार आ चुका है कि श्रुति एक बहुत ही अच्छी सिंगर एक्टर और डांसर है.

श्रुति की पहली एक्शन ड्रामा फिल्म लक थी जिसमें उन्होंने पहली बार वयस्क के रूप में काम किया था जोकि बॉक्स ऑफिस पर उतना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया लेकिन श्रुति की एक्टिंग फिर भी कामयाब रहे साथ ही साथ श्रुति ने इस फिल्म में गाना भी गाया जिसको काफी सराहा गया.

श्रुति की दूसरी फिल्म जो कि मधुर भंडारकर द्वारा निर्मित थी वह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसका नाम दिल तो बच्चा है जी था इस फिल्म में श्रुति इमरान हाशमी अजय देवगन साजन पार्टी के साथ स्क्रीन को शेयर किया था. श्रुति इस फिल्म में पूर्व मिस इंडिया मॉडल की बेटी रिंकी नारंग के रूप में थी जो उन्होंने बकायदा अच्छे से निभाया.

श्रुति ने साउथ इंडियन फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काफी अच्छी पहचान बनाई है जिसमें उनकी एक्टिंग सिंगिंग-डांसिंग और म्यूजिक डायरेक्शन सभी चीजें शामिल है. श्रुतियों की बॉलीवुड फिल्म वेलकम, रमैया वस्तावैया, तेवर में श्रुति ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिया.

श्रुति का नाम उन का बिल कलाकारों में शामिल है जिन्होंने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है जहां तक पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.