श्री श्रीजी महाराज के भागवत्साहचर्य प्राप्ति की प्रथम वार्षिक तिथि के अवसर पर पुण्य स्मृति महोत्सव

श्री श्रीजी महाराज के भागवत्साहचर्य प्राप्ति की प्रथम वार्षिक तिथि के अवसर पर पुण्य स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे हजारो भक्तजनो ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से की गयी, जिसमे महिला श्रद्धालुओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही प्रभावशाली ढंग से हुए और मनमोहक झाकियों ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। shree shreeji maharaj punya tithiनित्यनिकुंजलीलाप्रविष्ठ प्रातः स्मरणीय अनंतानंत श्रीविभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीराधासर्वेश्वरशरण देवाचार्य श्री “श्रीजी ” महाराज । गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
ध्यानमूलं गुरुर्मूर्ति पूजामूलं गुरोः पदम् ।
मंत्रमूलं गुरोर्वाक्यं मोक्षमूलं गुरोः कृपा ॥
अखंडमंडलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् ।
तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया ।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥




अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु निंबार्काचार्य श्री श्याम शरण देवाचार्य श्री श्री जी महाराज के पावन सानिध्य में जगद्गुरु निंबार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज के भागवत साहचर्य प्राप्ति की प्रथम वार्षिक तिथि के अवसर पर दिनांक 27 दिसंबर 2017 से 3 जनवरी 2018 तक श्रीजी महाराज के सभी शिष्य एवं आसपास के सभी क्षेत्रा लोगों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन दैनिक में कार्यक्रमों के साथ-साथ विशेष कार्य भी रहेंगे जो की श्रीमद्भागवत कथा जगद्गुरु रामानुजाचार्य विद्या भास्कर स्वामी श्री वासुदेवाचार्य जी महाराज दिनांक 1 जनवरी 2018 से 3 जनवरी 2018 पर्यंत नानी बाई का मायरा गोवत्स से श्री राधाकृष्ण जी महाराज के कार्यक्रम रहेंगे पुण्य स्मृति समारोह 3 जनवरी 2018 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा।

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.