श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है. जी हाँ पहली बार श्रद्धा के यह अंदाज़ उनके फैन्स को काफी पसंद आया है. लेकिन इस बात के अलावा खास बात यह भी ट्रेलर के बाद फिल्म का श्रद्धा का लुक भी सबके सामने आ गया है.
लेकिन इस फिल्म में उनके पति का किरदार निभाने वाले अंकुर भाटिया का लुक सामने नहीं आया था लेकिन इस पोस्टर में उनका लुक भी देखने को मिल गया है. इस फिल्म के मेकर्स ने इब्राहिम पारकर का लुक इस पोस्टर में दर्शकों के बीच आ ही गया है.
बता दें इब्राहिम पारकर वही शख्स है, जिनकी मौत हो जाने के बाद हसीना ने किस तरह अपने परिवार और बच्चों की संभाला और किस तरह उनका सामना जुर्म की इस काली दुनिया से हुआ. जी हाँ जैसा की हम आपको इस फिल्म की कहानी के बारे में पहले भी बता चुके है.
[ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ ने कमाई के पहले दिन ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ को चटाई धुल, देखें आकड़ें]
इस फिल्म की कहानी में मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम की हसीना पारकर के बारे में बताया जाएगा कैसे उन्होंने मुंबई की क्वीन बनकर मुंबई पर राज़ किया और किस तरह अपने परिवार को संभाला. इस फिल्म दाऊद इब्राहिम का किरदार श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर निभा रहें है. वैसे बता दें दाऊद इब्राहिम के किरदार उनके भाई काफी आकर्षक लग रहें है.
इस फिल्म को अप्रूव लाखिया डायरेक्ट कर रहें है और फिल्म को प्रोडूस करने का जिम्मा नाहिद खान ने उठाया है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर और अंकुर भाटिया अहम किरदार में नजर आएँगे. यह फिल्म इस साल 18 अगस्त को रिलीज़ होगी. फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें है. वैसे आपको इस का यह पोस्टर कैसा लगा हमे अपनी राय जरुर दें.