शिवहर : लगातार हो रही बारिश के कारण शिवहर नगर पंचायत में जलजमाव का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा हैं जिससे नगरवासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं । वहीं छोटे-बड़े वाहनों सहित पैदल राहगीरों को विशेष परेशानी झेलनी पड़ रही हैं एवं आए दिन साईकिल और मोटरसाइकिल सवार गड्ढे में गिर कर घायल हो रहे हैं ।
जलजमाव के कारण
शहर से होकर गुजरने वाली सड़क एन.एच 104 एवं नाली का निर्माण कार्य पिछले कई महीने से चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य में लगी कंपनी की शिथिलता के कारण निर्धारित अवधि में सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य पूरा नही हो सका जिसके फलस्वरूप जगह-जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई हैं ।
जलजमाव की समस्या से अधिक प्रभावित जगह
जगदीश नंदन सिंह द्वार से लेकर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल तक का क्षेत्र जलजमाव से बेहद प्रभावित हैं वहीं दूसरी ओर शिवहर जीरोमाईल से खादी भंडार तक के मुख्य पथ पर जलजमाव है । वार्ड संख्या 15 के भैरवी नगर एवं रानी पोखर स्थित मुहल्लें में कई घरों में दुर्गंधयुक्त दूषित जल प्रवेश कर गया हैं और लोग दूषित जल में रहने को बेबस हैं।
जलजमाव से होने वाली विशेष परेशानियाँ
मच्छरों का प्रकोप दिनोंदिन बढता जा रहा है जिससे नगरवासी का जीना दूभर हो गया हैं । दूषित जलजनित त्वचा संबंधी रोग भी अपना पैर पसार रहा है एवं जहरीले सांप,कीड़े-मकोड़े आदि से भी लोग परेशान हैं । वहीं जलजमाव से होने वाली सड़न-गलन के फलस्वरूप नगर पंचायत का वातावरण पूर्णतः दूषित हो गया जिससे कई रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, डायरिया, हैजा,चिकनगुनिया आदि के फैलने की संभावना बढ़ गई है फिर भी जिला प्रशासन द्वारा जलजमाव की समस्या को दूर करने का कोई ठोस उपाय नही किया जाना बेहद चिंतनीय हैं ।
[स्रोत- संजय कुमार]