निदाहास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में सोमवार को कोलंबो के मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की इसके साथ ही भारत त्रिकोणीय सीरीज की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच चुका है. श्रीलंका के साथ खेले गए इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत भारत ने इस मैच को संघर्ष करके आखिर में जीत ही लिया. इस संघर्ष में शार्दुल ठाकुर मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई.शार्दुल ठाकुर ने झटके 4 विकेट
बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ अंपायरों ने मैच को 20 ओवर से घटाकर 19 ओवर का किया, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. श्रीलंका की शुरुआत काफी तेज रही पहले 10 ओवर में श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे यहां से ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम 170-180 रन जरूर बना लेगी. परंतु कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को गेंद सौपी, शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 27 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही. निर्धारित 19 ओवर में श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाएं
मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक ने दिलाई अंतिम जीत
भारत को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करने उतरी भारत की सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शिखर धवन मात्र 8 रन बनाकर आउट हुए और कप्तान रोहित शर्मा ने भी 11 रनों का योगदान दिया. इसके बाद ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल को इस मैच में खिलाया गया उन्होंने भी सिर्फ 18 रनों की पारी खेली. एक समय भारत ने अपने 4 विकेट 85 रन पर गवा दिए थे यहां से मैच जीतना थोड़ा सा मुश्किल लग रहा था किंतु मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक ने संयम भरी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.
[ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को मिला धोनी और हसीन जहां के पिता का साथ]
मनीष पांडे ने 31 गेंदों में 3 चौके और एक शानदार छक्के की मदद से 42 रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक ने 25 गेंदों का सामना करके 39 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 शानदार चौके जड़े, 4 विकेट हासिल करने वाले शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. निदाहास ट्रॉफी में भारत 3 मैचों में से 2 मैचों में जीत दर्ज करके अंक तालिका में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ चुका है