नरेश अग्रवाल द्वारा जया बच्चन पर की गई टिप्पणी पर अखिलेश यादव सहित सुषमा स्वराज ने भी जताई आपत्ति

नरेश अग्रवाल द्वारा श्रीमती जया बच्चन पर की गई अभद्र टिप्पणी बीजेपी सहित समाजवादी पार्टी में भी आलोचनाएं जारी है हालांकि इस मामले को लेकर माफी मांग चुके हैं मगर इन सब पर भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि नरेश वह अग्रवाल के बयान से बेहद आहात हैं.Akhilesh yadav and naresh agarwalसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “श्रीमती जया बच्चन जी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है. ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है. भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये. महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी द्वारा राज्यसभा में ना भेजे जाने के कारण समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. और वजह बताते हुए कहा कि नाचने वालों की वजह से मुझे राज्यसभा में नहीं भेजा गया. जया बच्चन को नाचने वाली कहना उन्हें भारी पड़ गया और उनके इस बड़बोलेपन का जमकर उपहास हुआ.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि नरेश अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है मगर इस प्रकार का अभद्र टिप्पणी कतई स्वीकृत नहीं की जाएगी इसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.