मौसम के मिजाज को लेकर पूरे भारत में एक भय का माहौल बना हुआ है इसी माहौल के बीच दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश के पास बताया जा रहा है मगर इससे पहले खबर आई थी कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के बन्नू में हैं.
[Image Source : IndiaToday]दिल्ली एनसीआर सहित कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अगर बात करें तीव्रता की तो पाकिस्तान में रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है.
पिछले कई दिनों से उत्तर भारत को चेताया जा रहा है कि कभी भी तेज तूफान आ सकता है. इन्हीं चेतावनियों के बीच उत्तर प्रदेश में कल जमकर तेज हवाएं चली हैं हवाओं का असर बिजनौर में भी काफी देखा गया है.
भूकंप के झटकों के साथ-साथ दिल्ली में हल्की बारिश हुई है जिससे लोगों को काफी राहत पहुंची है हालांकि अभी भी मौसम विभाग ने स्पष्ट कहा है कि दिल्ली में भी तेज तूफान आ सकता है.