10 लाख की पुराने नोट जब्त, अकोला खदान पुलिस की कार्रवाई

चलने बंद हो चुके थे पुराने नोट लेकिन कुछ युवक लेकर जा रहे थे ऐसी जानकारी शेयर उपविभागीय अधिकारी रमेश माने पाटील को मिली इस जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चलने बंद हो चुके एक लाख की नोट के 10 बंडल जिसकी कीमत 10 लाख रुपए तथा 60.000 की दो पहिया वाहन जप्त कर लिया इस मामले में पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया पुराने नोट को सरकार ने नवंबर 2016 मैं बंद कर उन्हें बदलने के लिए 45 दिन का समय दिया था.

10 लाख की पुरानी नोट जप्त, अकोला खदान पुलिस की कार्रवाई

वहीं कुछ दिनों बाद नोटों को बदलने की सीमित संख्या 4 हजार कर दी गई थी लेकिन लोगों के पास काफी बड़ी संख्या में नोट होने के कारण वह बदल नहीं पाई जिस से या तो लोगों ने नोटों को जला दिया या फिर उन्हें अपने पास ही रखा है ईसी बीच शहर उपविभागीय अधिकारी द्वारा गठित विशेष दल प्रमुख तुषार निवारण गुप्त जानकारी मिली कि कुछ लोग पुराने नोट लेकर राजमार्ग क्रमांक 6:00 पर स्थित महाकाली रेस्टोरेंट के पर आ रहे हैं.

जिससे उन्होंने इस बात की जानकारी शहर उपविभागीय अधिकारी उमेश माने पाटील कर दी उन्होंने दल को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक एम. राकेश कलासागर अप्पर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर को दी दल में शामिल पीएसआई नेवारी शेर अली संतोष गवई राजू वाकोडे मनोज ठाकरे राज चंदेल विजय यादव प्रेम कश्यप के साथ जाल बिछाया इसी बीच मुखबिर द्वारा दी गई.

10 लाख की पुरानी नोट जप्त, अकोला खदान पुलिस की कार्रवाई

जानकारी के आधार पर दल ने पहिया वाहन क्रमांक एम.एच 30 ए क्यों 1104 पर आएंगे शिवनी निवासी 40 वर्षीय सतीश महादेव तायडे को हिरासत में लेकर वाहन की जांच करने पर उसने 1000 कीमत के पुराने नोट 10 बंडल जिसकी कीमत 10 लाख रुपए तथा 60 हजार की दो पहिया वाहन समेत 10 लाख 60 हजार का माल जप्त कर लिया पुलिस पूछताछ में आरोपी सतीश महादेव तायडे ने बताया कि यह नोट उन्हें.

आशीष पांडे आलोक जोशी पार्थ लौंडे ने दिए है जिसे पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया सभी आरोपी के खिलाफ अकोला परिसर के खदान पुलिस थाने में धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जानकारी आयकर विभाग तथा आरबीआई को दी.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.