बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स जिन्होंने अपने करियर में हिट फ़िल्में देने के बावजूद भी आज उनकी हालत देखकर आप भी पहचान नहीं पाएँगे. जी हाँ आज हम आपको कुछ ऐसी ही हस्तियों के बारे में बताने जा रहें है, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह को बनाई, लेकिन इस जगह को वो बरकरार नहीं रख पाए.
हर्मन बवेजा:
हर्मन बवेजा को आप जानते ही होंगे. हालही में उनकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई जब उन्हें मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. कभी हर्मन ने प्रियंका चोपड़ा को काफी लम्बे समय तक डेट किया था. इतना ही हर्मन की तुलना एक समय पर ऋतिक रोशन से भी होने लगी थी. हर्मन ने प्रियंका के साथ लव स्टोरी 2050 और वाट्स योर राशि में एक साथ काम किया था. लेकिन आपको बता दें दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इतना ही हर्मन ने करीबन पांच फिल्मों में काम किया लेकिन पांचो फिल्मों में से एक भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखाई और ना ही हर्मन अपने लिए अपने फैन्स के दिलों में जगह बना पाए. शयद इसी कारण उन्होंने बॉलीवुड से दुरी बनाना सही समझा. लेकिन आज हरमन की ऐसी हालत हो चुकी है कि उन्हें इस समय पहचानना भी मुस्किल है.
चंद्रचूर सिंह:
कभी चंद्रचूर सिंह को चॉकलेटी बॉय के नाम से जाना जाता था. साल 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से बॉलीवुड में चंद्रचूर ने कदम रखा था. इसके बाद चंद्रचूर ने फिल्म ‘माचिस’ में तब्बू के साथ काम किया था और इस फिल्म के उनके बेस्ट मेल एक्टर का अवार्ड भी मिला था. हालांकि चंद्रचूर ने अपने करियर में कई फिल्मे उनके में से कुछ ‘दिल क्या करे,’ ‘जोश,’ ‘दाग द फायर’, ‘क्या कहना, आदि. लेकिन इसके बाद उनकी 2001 में आई फिल्म ‘आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया’ के बाद उन्हें हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा.
फरदीन खान:
फरदीन खान भी बॉलीवुड के स्मार्ट एक्टर में एक थे लेकिन अब वजन बढ़ने के फरदीन गोल-मटोल नजर आए. फरदीन खान ने भी जल्द ही बॉलीवुड से खुद को दूर कर लिया है. अगर उनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डाली जाए तो वो कुछ इस प्रकार है. ‘हे बेबी,’ ‘नो एंट्री,’ ‘लाइफ पार्टनर,’ ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी कई फिल्मों में फरदीन खान का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला. लेकिन इस समय फरदीन का काफी वजन बढ़ चुका है और वो इस समय लंदन में रह रहें है.
निनाद कामत:
निनाद कामत ने भी कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. हालही में निनाद को प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में अहम भूमिका में देखा गया था. इस समय निनाद का वजन भी काफी बढ़ चुका है. हालांकि एक समय निनाद काफी पतले और फिट हुआ करते थे.
[इसे भी पढ़ें- इस ईद पर पाकिस्तान में सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज़ होगी या नहीं जानने के लिए पढ़े पूरी खबर]
राम कपूर:
अगर आप राम कपूर की पुराणी तस्वीर पर एक नजर डालेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा की ये तस्वीर सच में राम कपूर की है. लेकिन एक बार की तारीफ जरुर करनी पड़ेगी की बेशक राम कपूर का वजन इस समय काफी ज्यादा हो लेकिन फिर भी वो क्यूट लगते है. बता दें राम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद यह बात कही थी उनका यह मोटापा एक ब्रैंड और उनकी पहचान बन चुका है. राम कपूर ने हैप्पी न्यू इयर, मेरे डैड की मारूती जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. हालही में उनको कटरीना कैफ और सिद्दार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘बार बार देखो’ में देखा गया था.
मुकुल देव:
मॉडल और एक्टर मुकुल देव को आज देखकर आप पहचान नहीं पाएँगे. जी हाँ कभी खुद को फिर और स्लिम रखने वाले मुकुल का वजन भी काफी बढ़ चुका है. मुकुल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दस्तक’ से की थी. इतना ही नहीं मुकुल ने कई पंजाबी फिल्मों में भी जमकर नाम कमाया है. मुकुल की कुछ बेहतरीन फिल्मों पर नजर डाले तो उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना,’ ‘सन ऑफ सरदार,’ ‘जय हो,’ और ‘आर राजकुमार,’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.