गांव मोई के सरपंच ने लगाए बाबा जिंदा धाम के महंत पर गंभीर आरोप

गांव मोई के सरपंच नीलगाय बाबा बालकनाथ पर गंभीर आरोप उन्होंने टिप्पणी की है कि बाबा धान के पैसे से अपनी परसनल प्रॉपर्टी बना रहा है उसने गांव में बाबा जिंदा धाम के पैसे से 2 एकड़ जमीन खरीद ली है और जबरदस्ती से बाबा जिंदा धाम पर कब्जा जमाए हुए हैं उन्होंने कहा है कि जितने भी बाबा जिंदा धाम के नाम जमीन है.

बाबा जिंदा धाम

महंत उस जमीन को भी अपने नाम करवाने के लिए दर दर भटक रहा है जो ग्राम पंचायत के मेंबर है उनको ₹2000 हर रोज देता है ताकि वह कोर्ट में उनके लिए गवाही दे सके और बताया है कि बाबा दो बंदूक भी लिए हुए हैं और गांव वालों को डर आता रहता है उन्होंने बताया है कि मंदिर के अंदर शराब गांजा सुल्फा आदि तरह के नशे किए जाते हैं.

और महंत बाबा बालक नाथ अपने साथ 1012 बच्चों को भी लिए हुए हैं जो हर रोज नशे में धुत रहते हैं और गांव के बच्चों को भी बिगाड़ने का काम कर रहा है बाबा बालक नाथ चाहता है कि यह सारी प्रॉपर्टी उनके नाम हो जाए और सरपंच का कहना है कि यह हमारे मठ का बाबा है ही नहीं यह सिर्फ और सिर्फ अपनी प्रॉपर्टी बनाना चाहता है. और गांव वालों को बेवकूफ बना रहा है इस मुद्दे को लेकर के बीजेपी नेता तीरथ राणाभी साथ रहे और बाबा जिंदा धाम के पास बहुत पैसा है और बहुत सारी धाम के नाम जमीन है महंत बाबा बालक नाथ इस जमीन को हड़पना चाहता है और यह बाबा जिंदा धाम गांव मोई में ही स्थित है.

बाबा जिंदा धाम

सरपंच साहब ने बताया कि हम किसी को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और इस रिपोर्ट के माध्यम से हम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी यह संदेश भेजना चाहते हैं कि गांव में ऐसे ऐसे काम हो रहे हैं जिससे बहुत ही नुकसान हो सकता है अगर इस पर कारवाई नहीं हुई और कुछ नुकसान हुआ तो इसके जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ प्रशासन या सरकार की होगी क्योंकि हम पहले भी डीसी साहब को ज्ञापन सौंप चुके हैं.

महाराज अथार्थ महंत बाबा बालक नाथ की नीति साफ नहीं है महंत सारा पैसा और सारा धन लूटना चाहता है सरपंच ने बताया कि जमीन का सारा पैसा महंत के पास जाता है और इस धाम की मान्यता बहुत दूर-दूर तक है इस पर श्रद्धालु 2 किलो के आसपास गुड चढ़ाते हैं और वह सारा गुड महंत बेच देता है जो उसे पैसा आता है वह भी धाम के पास आता है.

धाम के पास आने वाला पैसा महंत बाबा बालक नाथ के पास रहता है इस तरह से धाम के पास बहुत पैसा होने के कारण बाबा की नियत डोल गई है और बाबा सारा पैसा हड़पना चाहता है जिसकी वजह से ग्रामीण बहुत ही परेशान हो रहे हैं और उन्होंने इसकी शिकायत गांव के सरपंच को की है सरपंच ने भी खुद इसकी तहकीकात करते हुए यह एक्शन लिया है और बाबा के ऊपर इस तरह से गंभीर आरोप लग चुके हैं अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन क्या इस पर एक्शन लेता है.

[स्रोत- सहदेव]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.