धूमधाम से मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती: नेहरू युवा केंद्र शिवहर

शिवहर: 24 अक्टूबर को नेहरू युवा केंद्र के शिवहर स्थित कार्यालय में नवप्रशिक्षित स्वयं सेवको की एक आवश्यक बैठक, कार्यक्रम पदाधिकारी ध्रुव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमे सरदार पटेल की जयंती सहित सतर्कता सप्ताह एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय की गई और निर्णय लिया गया कि आगामी 31 अक्टूबर को बड़े धूम-धाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती नेहरू युवा केंद्र शिवहर द्वारा मनाई जाएगी।नेहरू युवा केंद्र शिवहरबैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शशि रंजन कुमार ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार द्वारा संचालित इन्द्रधनुष योजना की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। साथ ही इंद्रधनुष योजना के सफल क्रियान्वयन में नेहरू युवा केंद्र की भूमिका पर प्रकाश डाला।

मौके पर पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक कुमार ने कहा मुझे गर्व है कि मैं नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़ा हुआ हूँ। नेहरू युवा केंद्र सदैव सकारात्मक सोच के युवाओं का मार्गदर्शन करने का काम किया हैं। साथ ही नवप्रशिक्षित स्वयंसेवको से आह्वान किया कि आप सभी निःस्वार्थ भाव से समाजहित में कार्य करें और जहाँ भी मेरी जरूरत महसूस हो मुझे जरूर याद करें। मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगा।

बैठक में तरियानी प्रखंड से राकेश कुमार,सवीना प्रवीण पुरनहिया प्रखंड से विवेक कुमार,रंजीत कुमार पिपराही प्रखंड से आवृति कुमारी,गौरव कुमार,मो शमशाद आलम, शिवहर प्रखंड से चितरंजन कुमार,रत्नेश कुमार आदि उपस्थित थे।

[स्रोत- संजय कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.