हालही में संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ है. इसके बाद ही संजय दत्त से जुडी एक खबर और सामने आ रही है कि संजय दत्त को फिर से जेल की हवा खानी पड़ सकती है. संजय की मुश्किले इस खबर के बाद बढ़ती हुई नजर आ रही है. बता दें साल 1993 में मुंबई में हुए बम ब्लास्ट के दौरान संजय दत्त का नाम सामने आया था. यह सजा उन्हें इसी दौरान महाराष्ट्र सरकार ने सुनाई थी. लेकिन अब यह बात सामने आ रही है संजय को सजा का समय पूरा होने से पहले ही रिहाई मिल गयी है और उनके वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के आरोपों पर दोबारा जांच करने के आदेश दिए है.
बता दें संजय दत्त करीबन 5 साल की सजा सुनाई गयी थी. जिसके बाद जेल में उनका अच्छा बर्ताव देखने के बाद उन्हें सजा से करीबन 8 महीने पहले ही रिहा कर दिया गया है. संजय दत्त अपनी सजा के दौरान कई बार पैरोल पर भी बाहर आये है. हालाँकि कोर्ट ने इस बात पर भी सवाल उठाये है क्या उन्हें यह सुविधा उनके वीआईपी स्टेटस की वजह से मिली थी. गुरूवार की सरकार ने इस बात पर विचार विमश करने के बाद यह कहा है की अगर संजय दत्त को पैरोल देने में नियम तोड़े गए हैं, तो उन्हें उन्हें वापस जेल हो सकती है और इस बात पर उन्हें कोई एतराज नहीं होगा.
[ये भी पढ़ें : संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़]
संजय दत्त के खिलाफ याचिका दायर की जा चुकी है. इसके बाद सरकार इस बात की पूरी छानबीन करेगी कि आखिर इन बातो में कितनी सचाई और नियमों का उलंघन हुआ है या नहीं और संजय दत्त ने अपनी सजा के दिनों को पूरा किया है या नहीं. सवाल को बहुत खड़े हुए है, लेकिन इन सवालों का जवाब को अब फैसला आने के बाद ही पता चलेगा. आखिर किस हद तक बेगुनाह साबित होते है. हालाँकि संजय ने अपनी सजा के दौरान करीबन 146 दिन जेल से
बाहर बिताये है.