साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को बताया खिलजी की औलाद, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

राम मंदिर चुनावों के लिए एक बार फिर से गर्मागर्मी का माहौल बनाए हुए हैं गुजरात चुनाव के दौरान राम मंदिर का मुद्दा बहुत ही तेजी से आग पकड़ रहा है जिसके चलते नेताओं में जमकर बयानबाजी हो रही है बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने बुधवार सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘बाबर भक्त, खिलजी का रिश्तेदार’ बताया और जीवीएल नरसिम्हा राव से चार कदम आगे बढ़कर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को ‘खिलजी की औलाद’ बता डाला.

Sakshi Maharaj and Rahul Gandhi

हाल ही में कपिल सिब्बल के बयान पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि विवादित ढांचा एक लंबे समय से गिरा पड़ा है अब इसमें देरी करने की जरा सी भी गुंजाइश नहीं है सुप्रीम कोर्ट को अपना निर्णय जल्द ही लेना चाहिए क्योंकि राम मंदिर बनाने में विलंब करना हिंदुस्तान की जनता के साथ नाइंसाफी होगी और जिसको हिंदुस्तान की जनता कतई बर्दाश्त नहीं कर पाएगी.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए साक्षी महाराज ने कहा की गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी मंदिर मंदिर घूम रहे हैं अपने आप को कभी शिवभक्त तो कभी श्री राम के भक्त बता रहे हैं जनेऊ दिखा रहे हैं जबकि कपिल सिंबल यहां पर राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी यह दोगला रुक क्यों अपना रही है वह अपनी नियत साफ क्यों नहीं करती और तय क्यों नहीं करती के वह मंदिर के विरोध में है या मंदिर के पक्ष में.

जीवीएल नरसिम्हा राव ने अपने ट्वीट के दौरान राम मंदिर को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल ने ओवैसी जिलानीस से हाथ मिलाया है राहुल गांधी निश्चित रूप से एक ‘बाबर भक्त हैं और लगता है वह खिलजी के कोई रिश्तेदार’ भी लगते हैं बाबर ने राम मंदिर को नष्ट किया और खिलजी ने सोमनाथ को कई बार लूटा. ऐसे में नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष में क्यों है.

साक्षी महाराज और जीवीएल नरसिम्हा राव के इस कटाक्ष बयानबाजी के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया और कहा कि बीजेपी नेताओं के प्रवक्ताओं को अपने बयान देखने चाहिए और उनके लिए सबसे अच्छी जगह पागल खाना है उन्हें अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए जिससे वह जल्दी ठीक हो.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदू रजिस्टर में एंट्री करने के दौरान काफी ट्रोल किए गए जिस पर उन्होंने अपने आप को जनेऊ धारी शिवभक्त बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.