राजगढ़ में पधारे सचिन पायलट

राजगढ़ सादुलपुर में 6 जून कांग्रेस पार्टी के हुए आयोजन “मेरा बूथ-मेरा गौरव” अभियान प्रभावी रहा। कृषि उपज मंडी परिसर में हुई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की उपस्थिति में हुई जन सभा में महिलाओं की तो भीड़ उमड़ पड़ी। सभा में मौजूद जनमेदिनी को सम्बोधित करते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार की जनहित विरोधी नीतियों से त्रस्त जनता के लिए कांग्रेस ही आशा की केंद्र बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन में किसान व मध्यम वर्ग का सर्वाधिक शोषण हुआ है, इस कारण कांग्रेस की स्थिति मजबूत नहीं सुदृढ़ हुई है।

राजगढ़ में पधारे सचिन पायलट

आगामी विधानसभा चुनावों की चर्चा करते हुए पायलट ने प्रदेश भर में बनाए जा रहे में 51 हजार बूथों तथा युवा कार्यकर्ताओं की जोश भरी भागीदारी का उल्लेख भी किया। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने निहित स्वार्थों के कारण निजीकरण को बढ़ावा दिया है। हजारों सरकारी स्कूलों को बन्द करने के साथ साथ अस्पतालों, राजस्थान रोडवेज आदि के निजीकरण के कुप्रयास किए जा रहे है। किसानों की बदहाली का उल्लेख करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सौ से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके है। मगर सरकार सच्चाई को दबा कर मृतक किसानों के परिजनों के साथ क्रूर मजाक जैसा बर्ताव कर रही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य पदमश्री कृष्णा पूनियां ने सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का वादा करते हुए कहा कि आज की जनसभा की उपस्थिति एवं मातृशक्ति मेरी ही नहीं, कांग्रेस की ताकत बन गई है। पूनियां ने सिद्धमुख नहर परियोजना, महिला महाविद्यालय, बुंगी जलप्रदाय योजना आदि का उल्लेख करते कहा कि बुंगी पेयजल परियोजना एवं सरकारी महाविद्यालय कांग्रेस सरकार की घोषणा की थी। बिगड़ रही कानून व्यवस्था एवं बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि वर्तमान जन प्रतिनिधियों की इस मामले में भूमिका सवालिया निशान जैसी है।

राज्यसभा के निवर्तमान सांसद नरेन्द्र बुडानिया, सरदारशहर के विधायक भंवरलाल शर्मा, अमरपुरा धाम के महंत सुरेन्द्रसिंह राठौड़, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, चूरू जिला कांग्रेस प्रभारी शंकर पन्नू, जिया-उर रहमान, लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रताप पूनियां, भादरा के हाजी दाऊद तथा प्रदेश कांग्रेस सचिव अजीत सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व पायलट सहित अन्य नेताओं की शानदार अगवानी की गई और उनका भावभीना स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.