राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर केरल राज्य के पलक्कड़ जिले के एक स्कूल में तिरंगा फहराया तो वहीं एअाईएमअाईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी मैं भी गणतंत्र दिवस के मौके पर हैदराबाद में राष्ट्रीय ध्वज को हवा में लहराया. पिछले साल 15 अगस्त को भी RSS प्रमुख मोहन भागवत ने एक स्कूल में झंडा फहराया था जिस पर काफी बवाल हुआ था.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RSS प्रमुख मोहन भागवत हमेशा से ही विवादों में गिरे रहे हैं और इस बार भी उनके दौरे से पहले केरल सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर यह निर्देश दिए थे कि राज्य के सभी राजकीय स्कूलों और राजकीय कार्यालयों में तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और विवाद अध्यक्ष करेंगे. हालांकि इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह निर्देश जारी किया गया कि दिशा निर्देशों में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं.
RSS Chief Mohan Bhagwat unfurls tricolour at a school in Kerala's Palakkad #RepublicDay pic.twitter.com/c7mG0lMWMT
— ANI (@ANI) January 26, 2018
जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि मोहन भागवत हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे हैं इस पर गौर करने वाली बात यह है कि केरल रवाना होने से पहले मुंबई के एक कार्यक्रम में भागवत ने जातिगत राजनीति को जरूरी बताया और अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जातिगत राजनीति इसलिए मौजूद है क्योंकि लोग जाति के नाम पर वोट देते हैं उन्होंने यह भी कहा कि जब समाज में बदलाव आएगा तो राजनीति भी बदल जाएगी.
Hyderabad: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi unfurls the tricolour at Madina circle pic.twitter.com/hvcEFe0ckd
— ANI (@ANI) January 26, 2018
एअाईएमअाईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं. असदुद्दीन ओवैसी कभी वंदे मातरम तो कभी भारत माता की जय को लेकर भी विवादों में घिरे रहे हैं मगर गणतंत्र के मौके पर असदुद्दीन ओवैसी देवी राष्ट्रीयध्वज का ध्वजारोहण किया है.