रूस पर कड़े प्रतिबंध लागू

putin-russia-ukraine

ाशिंगटन: यूक्रेन पर हमले के खिलाफ दुनियाभर के तमाम देश रूस पर कड़े प्रतिबंध लागू कर रहे है।इस बीच सोमवार को अमेरिका ने भी सोमवार को रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए। अमेरिकी वित्त विभाग ने रूस के केंद्रीय बैंक और सरकारी निवेश कोष पर नए प्रतिबंध लगाए। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि यह अमेरिकी वित्त विभाग का रूस की अर्थव्यवस्था को लेकर उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

रूसी सेंट्रल बैंक के प्रतिबंध के साथ ही अमेरिका ने बेलारूस में स्थित अपने दूतावास को भी बंद कर दिया। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के कारण रूस में अमेरिकी दूतावास के गैर-आवश्यक कर्मचारियों को वापस आने की अनुमति दी है।

दूतावास के राजनयिकों को निकलने के लिए कहा

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को एक बयान में मिन्स्क में दूतावास में संचालन को स्थगित करने और मॉस्को से दूतावास कर्मियों के प्रस्थान की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन में रूसी सैन्य बलों द्वारा किए गए अनुचित हमले की वजह से सामने आए सुरक्षा मुद्दों के कारण हमने ये कदम उठाए हैं’|

कई देश रूस के बैंक को निशाना बना रहे हैं

सेंट्रल बैंक पर प्रतिबंध को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जापान, यूरोपीय संघ और अन्य देश अमेरिका के साथ मिलकर प्रतिबंधों के जरिये रूस के केंद्रीय बैंक को निशाना बना रहे हैं| वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा, ‘‘हमने आज जो उल्लेखनीय कदम उठाया है, वह रूस की अपनी गतिविधियों को वित्तपोषित करने को संपत्ति के उपयोग की क्षमता को सीमित कर देगा|

वित्त विभाग के अनुसार, इस कदम से रूसी केंद्रीय बैंक अमेरिका या किसी अमेरिकी इकाई से कोई कोष नहीं जुटा पाएगा| जो बाइडन प्रशासन के अनुसार इस कदम से रूस के अरबों डॉलर के वित्तपोषण पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

रूस से आने वाले पदार्थों को हटाने के दिए निर्देश

डब्ल्यूपीएक्सआई-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर टॉम वोल्फ ने रविवार को पेन्सिल्वेनिया शराब नियंत्रण बोर्ड को स्टोर से रूस से आपूर्ति होने वाले उत्पादों को हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने ऐसी दुकानों की पहचान पहले ही कर ली है, और उन्हें इनकी बिक्री न करने की अपील की है। बोर्ड ने बाद में अपने जवाब में कहा कि यूक्रेन के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने और उनका समर्थन करने के लिए रूस निर्मित उत्पादों को दुकानों और आलमारियों से हटा दिया जाएगा।

केडीवीआर-टीवी के अनुसार कोलाराडो के गवर्नर जेयर्ड पोलिस ने प्रांत के सूचना प्रौद्योगिकी कार्यालय, कार्मिक एवं प्रशासन विभाग को मौजूदा करारों को खंगालने को कहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कोई रूस की कंपनी कोलोराडो के साथ कारोबार कर रही है। उन्होंने कहा था कि यदि ऐसी कोई कंपनी पाई जाती है उसका करार समाप्त कर दिया जाएगा।

डब्ल्यूआरआई-सी टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्जिनिया के गवर्नर ग्लेन योंगकिन ने सामान्य सेवा विभाग को सभी करार की समीक्षा करने का आदेश दिया  ताकि यह पता लगाया जा सके कि रूसी कंपनियों की वस्तुओं एवं सेवाओं पर सरकारी कर का राजस्व (डॉलर) खर्च हो रहा है।

इसी प्रकार वर्जिनिया रिटायरमेंट सिस्टम बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज एवं यूनिवर्सिटी एंडोमेंट फंड को रूसी मुद्रा की सभी प्रकार की होल्डिंग्स और रूसी कंपनियों की किसी और सभी प्रतिभूतियों को वापस लेने को कहा गया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट्ट ने टेक्सास रेस्टोरेंट एसोसिएशन, टेक्सास पैकेज स्टोर्स एसोसिएशन और टेक्सास रिटेलर्स के सदस्यों को अपने पास रखे गये रूसी उत्पादों को स्वेच्छा से हटाने को कहा है।

आदेश शुक्ला फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.