विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले भारत के रोहित शर्मा जो लंबी लंबी पारियां खेलने के लिए विश्व विख्यात हैं. जिनके नाम ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड शामिल है जिन्हें सोचने तक में बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं. लंबी पारियां खेलने में मशहूर रोहित शर्मा के नाम तीन बार एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक भी लगाए हैं. मगर क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में भी झंडे गाड़े हैं और महज 6 रन देकर 4 विकेट भी लिए हैं इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी बनाई है.
IPL 2018 में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक धमाकेदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ वह एक अच्छे ऑफ स्पिनर गेंदबाज भी हैं. वैसे तो हम सब रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के कारनामें अच्छी तरह से जानते हैं मगर एक गेंदबाज के रूप में उन्होंने बेहतरीन हैट्रिक भी लगाई, शायद ही यह आपको को पता हो.
रोहित शर्मा ने IPL के दूसरे सीजन में लगाई थी विकटों की हैट्रिक
जी हां IPL के दूसरे संस्करण के दौरान रोहित शर्मा ने 2 ओवर में केवल 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. यह वाक्या 6 मई 2009 को डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन के बीच खेले जा रहे 32वें मैच के दौरान का है. इस दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 6 विकेट पर 145 रन बनाए थे और रोहित शर्मा का योगदान 38 रनों का रहा था.
लक्ष्य का पीछा करने बेहतरीन टीम मुंबई इंडियंस जिसमें सचिन तेंदुलकर, सनत जयसूर्या और जे पी डुमिनी जैसे कई बड़े नाम शामिल थे मगर पारी की शुरुआत में ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने सचिन और सनत जयसूर्या को जल्दी ही चलता कर दिया जिसके बाद जे पी डुमिनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के पास पहुंचाया मगर तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए.
https://www.youtube.com/watch?v=PojJG-W7OOk
15वें ओवर में जब रोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए तो मुंबई इंडियंस को 26 गेंदों में 45 रनों की जरूरत थी और जे पी डुमिनी अर्धशतक के करीब खेल रहे थे. यह तो हम सभी जानते हैं कि T20 एक ऐसा खेल है यह आखरी 5 ओवरों में बल्लेबाज पूरी तरह से खेल पर हावी हो जाते हैं और 26 गेंदों में 43 रन कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था मगर अपने पहले ओवर की ही पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर का विकेट चटकाए दिया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी रोहित शर्मा की गेंद को ढंग से नहीं पढ़ पाए और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने अपने पहले ओवर में ही 2 विकेट चटकाए दिए थे.
17वें ओवर में फिर गेंदबाजी करने आए रोहित शर्मा ने अपनी पहली ही गेंद पर जे पी डुमिनी को विकेटकीपर गिलेस्पी के हाथों कैच करा T20 में अपनी पहली हैट्रिक बना ली साथ ही इस डेक्कन चार्जर्स की जीत को पक्का भी किया.














































