पिछले 4 साल से फटा हुआ है रोड लेकिन अभी तक नहीं हुआ कोई भी समाधान

बड़ी इंडस्ट्रीज एरिया में एक सड़क लगभग पिछले 4 सालों से फटी हुई है और उस पर से हजारों आदमी दिन रात गुजरते हैं क्योंकि बड़ी इंडस्ट्रीज एरिया में कम से कम 700 कंपनियां हैं जो एक दूसरे से अटैच है और यह रोड बिल्कुल सामने से आने वाला मेन रोड है.

फटा हुआ है रोड

जिस पर से मोटर वाहन आते-जाते रहते हैं और रोड फटा होने के कारण कई बार तो बाइक सवार गिर जाते हैं अगर बाइक सवार चलते हैं तो नीचे से कुछ रोड़े रोडिया फिसल जाते हैं और फिसलने के कारण बाइक सवार गिर जाते हैं कई बार तो बाइक सवारों को बहुत चोटें लग चुकी है और यह रोड 472 473 474 के सामने से फटा हुआ है.

उनका कहना है कि हम कई बार बड़ी इंडस्ट्रीज एरिया प्रधान शमशेर शर्मा को कई बार बता चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई इस रोड से कम से कम सुबह से शाम तक हजारों व्यक्ति आते जाते रहते हैं उसके पास मोटर वाहन है कुछ के पास साइकिल है कुछ के पास मोटरसाइकिल है तो इस तरह से उनको आने जाने में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा.

यह रोड लगभग 500 मीटर की लंबाई तक फटा हुआ है और यहां से मोटर वाहन निकलने में बड़ी से बड़ी समस्या हो रही इस रोड के का समाधान ना होने से बड़ी इंडस्ट्रीज एरिया के प्रधान पंडित शमशेर शर्मा पर तो ऑब्जेक्शन लग चुका है साथ के साथ मेरे को लगता है कि प्रशासन भी कहीं ना कहीं इसके लिए जिम्मेवार है जो कि प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है यह देखते हुए कि व्यक्ति यहां से कम से कम सुबह से शाम तक हजारों व्यक्तिया गुजरते हैं.

[स्रोत- सहदेव]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.