अभी तक के क्रियाकलाप और राजनीतिक विचारधाराओं के आधार पर राहुल गांधी के उपाध्यक्ष से पार्टी अध्यक्ष बनने में ज्यादा दिन नहीं मगर यह वंशवाद पार्टी के कुछ युवा नेताओं को खुल नहीं रहा है और आवाज उठाते हुए, अध्यक्ष चुनना ‘फिक्स’ बताया है. कांग्रेस पार्टी के युवा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने को फिक्स बताते हुए उनका विरोध कर अपनी साथी पार्टी नेताओं से कहा कि वंशवाद और चापलूसी पर अब मुझसे और चुप नहीं रहा जाएगा.ऐसे वक्त में जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कुछ ही दिनों में उपाध्यक्ष बनना तय है उनके खिलाफ पार्टी के युवा नेता शहजाद पूनावाला ने आवाज़ उठाई और इस वंशवाद का तिरस्कार किया. शहजाद पूनावाला का कहना है कि ‘मैं एक ऐसा मुद्दा उठा रहा हूं जिसे उठाने की हिम्मत मेरी पार्टी में किसी की नहीं है पर मैं वंशवाद और चापलूसी पर अब और चुप नहीं रहूंगा’.
https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/935885383195181056
युवा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाए जाने को फैमिली बिजनेस कहते हुए कहा कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि वह नेहरु-गांधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसके अलावा कोई और कारण नहीं है कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए. शहजाद पूनावाला के ट्वीट से कांग्रेस पार्टी में नया विवाद पैदा हो गया है.
शहजाद पूनावाला ने अपने ट्वीट में अपने भाई तहसीन पूनावाल को भी टैग किया और कहा तहसीन को इस बारे में पता नहीं है वरना वह मुझे इस मुद्दे को उठाने से रोक लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहजाद पूनावाला सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बहनोई हैं.
I am stunned with what @Shehzad_Ind is doing at the time @INCIndia is winning Gujarat .
I officially give up all relationship with him politically.
The congress needs @OfficeOfRG to be the president.— Tehseen Poonawalla Official ?? (@tehseenp) November 29, 2017
शहजाद पूनावाला के भाई तहसीन पूनावाला ने जवाबी ट्वीट में कहा कि ‘मैं अपने भाई शहजाद के इस कदम से चकित हैं और वह उनके साथ अपने सभी राजनैतिक संबंध तोड़ते हैं और साथ ही यह भी लिखा कि राहुल गांधी को ही पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए’.