क्या आपको पता है की चावल का पानी जिसे आप रोजाना फेक देती है या निकलती ही नहीं वो आपके लिए कितने लाभदयक होता है क्या आप जानती है की ये हमारे बालों और त्वचा के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है
चावल का पानी फाइबर का बहुत बड़ा स्रोत होता है जो हमारे पाचन क्रिया को ठीक करता है और जादुई मंत्र की तरह हमारे शरीर पर काम करता है जैसा हम जानते है फाइबर हमारे शरीर में होने वाली कई बीमारियां जैसे झुर्रियां, पिंपल्स, स्किन इचिंग, पाचन क्रिया आदि को ठीक करता है.
आज आपको बताते है चावल के पानी से होने वाले कुछ फायदे जिसके उपयोग से आप पहले से जयदा सुन्दर व् जवान दिखने लगेंगी.
एक्ने से मुक्ति : एक्ने स्किन में होने वाली बहुत ही आम बात है पर एक्ने से त्वचा बहुत ही भद्दी लगने लगती है. आपकी त्वचा चाहे कितनी भी खूबसूरत हो पर अगर एक भी पिम्पले आ जय तो साडी खूबसूरती बेकार हो जाती है और आप हर वक़्त ये सोचने लगती है की इससे छुटकारा कैसे पाया जाएँ ? तोह घबराइए नहीं आपके इस परेशानी को आप एक छोटे से घरेलु नुस्के को अपना कर, मन चाही खूबसूरत त्वचा पा सकती है
चावल का पानी मुहासों की सूजन व् लाली को दूर करता है चावल के पानी को कॉटन में लगा कर पिम्पल पर रख लें और इससे सूखने तक रखें ऐसा आप तब तक करें, जब तक आपको अपनी त्वचा में कोई बदलाव ना लगे.
झुर्रियों को दूर करें : कई बार आप कम उम्र में ही झुर्रियों का शिकार हो जाती है जो आपकी खूबसूरती को बेकार व् बेअसर कर देता है पर आपकी इस परेशानी को आप चावल का पानी इस्तेमाल कर के दूर कर सकती है ये त्वचा को फिर से जीवांत कर झुर्रियों को खत्म करता है इसको लगाते ही आपको फर्क दिखने लगेगा.
पाचन क्रिया को ठीक करें : चावल का पानी आपकी पाचन क्रिया को मजबूत करता है चावल के पानी को हल्का गर्म या ठंडा पीने से पाचन तंत्र सही रहता है आप इसमें शहद या सेंधा नमक के साथ भी सेवन कर सकती है
बालों को स्ट्रेट करें : चावल के पानी से आप अपने बालों को स्ट्रेट क्र सकती है चाइनीज़ महिलाएं स्ट्रेटनर की जगह चावल के पानी का उपयोग कर अपने बालों को पहले से जयदा लम्बे व् सीधा क्र सकती है वो भी बिना किसी खर्च के बहुत ही आसानी से.
घर बैठे स्वस्थ्य व् सुन्दर बने रहने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती है जो आपको बिना पैसे खर्च किये !