गुड़ामालानी: निकटवर्ती ग्राम पंचायत मंगले की बेरी के नया कुआ गांव में रविवार सुबह को आवारा श्वानों के हमले से घायल हुई मादा को वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ रेस्क्यू सेंटर भिजवाया गया। वन्यजीव प्रेमी ताजाराम गोदारा ने बताया कि नया कुआ गांव में खेतों में विचरण कर रही मादा हरिणी पर आवारा श्वानों ने हमला बोलकर घायल कर दिया।जिसकी सुचना शंकर गोदारा व ताजा राम गोदारा ने वन विभाग को दूरभाष पर दी ! हरिणी की आवाज सुनकर पास रास्ते से गुजर रहे विशनाराम गोदारा दौड़कर आये और हरिणी को श्वानों के चगुल से छुड़ाया। वन्यजीव प्रेमियों द्वारा घायल हरिण का प्राथमिक उपचार किया।जिस पर वन विभाग धोरीमन्ना से रेस्क्यू वाहन के साथ टीम घायल हरिणी का रेक्स्यु करने पहुँची। न्यजीव प्रेमियों की मौजूदगी में टीम के साथ हरिणी को रेस्क्यू सेंटर भिजवाया गया। इस मौके पर वन्यजीव प्रेमी विशना राम गोदारा, मोबता राम जाट, शिवजी ,सदराम, सुखदेव गोदारा, पदमा राम गोदारा, नर्सिंग देवासी मौके पर रहे।
[स्रोत- नरिंगा राम]