किशनगंज, दिघलबैंक:- जिले में खुले में शौच से मुक्ति अभियान को और गति देने हेतु D R D A निदेशक किशनगंज एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रखंड स्थित ताराबाड़ी पंचायत में O D F मिशन को सफल बनाने के लिये आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर दर्जनों महिलाओं एंव पुरुषों को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह ने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारा अमूल्य धन है। जहां स्वच्छ्ता है, वही स्वास्थ्य है। साथ ही कहा कि अब हमें जमाने के अनुसार बदलना होगा। पूरी दुनिया में आगे बढ़ने की होड़ है। ऐसे में हमारे पास एक टॉयलेट नही होना पिछड़ेपन को दर्शाता है।
अतः वक्त अब साथ चलने का है। आजकल सरकार से भी आर्थिक मदद मिल रही है। फिर क्यों नही हम सब अपने लिए एक टॉयलेट बनाकर स्वच्छ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए। आज खुले में शौच से होने वाली विभिन्न बीमारियों से हम रोजाना दो चार होते हैं। जिनसे बचने के लिए हम लाखों ख़र्च कर देते हैं।
अगर आपसब 12-13 हजार की लागत लगाकर टॉयलेट बना लेंगे तो इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। आप भी स्वस्थ व साफ सफाई बनाये रखें एंव दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कुछ प्रश्न भी पूछे गए। लेकिन सभी लोग योजना व इसके लाभ से जुड़े प्रश्नों के उत्तर पाकर खुश नज़र आए।
साथ ही पदाधिकारी ने सबों को अविलंब शौचालय बनाने को भी कहा। इस मौके पर विभिन्न शिक्षक संघठन के शिक्षक, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी, एहतेशाम जी व अन्य मौजूद थे।
[स्रोत- निर्मल कुमार]